50 साल की उम्र में चौथी बार पिता बने प्रभु देवा, दूसरी पत्नी ने दिया बेटी को जन्म

मनोरंजन

कोरियोग्राफर प्रभुदेवा के घर लक्ष्मी का आगमन हुआ है। दरअसल, उनकी दूसरी पत्नी हिमानी सिंह ने बेटी को जन्म दिया है। जी हां, प्रभु देवा 50 साल की उम्र में चौथी बार पिता बन गए हैं। बता दें, प्रभु देवा ने साल 2011 में अपनी पहली पत्नी रामलथ से तलाक लेने के बाद साल 2020 में हिमानी सिंह से शादी कर ली थी। प्रभु देवा और रामलथ के दो बेटे हैं (तीसरे बेटे की साल 2008 में कैंसर के चलत मौत हो गई थी)। वहीं यह हिमानी के साथ उनकी पहली संतान है।

प्रभु देवा ने की खबर की पुष्टि
प्रभु देवा ने ईटाइम्स काे दिए इंटरव्यू में कहा, “हां! ये सच है। मैं इस उम्र (50) में फिर से पिता बन गया हूं। मैं बहुत खुश और कम्प्लीट महसूस कर रहा हूं।” इतना ही नहीं, प्रभु देवा ने करियर से ब्रेक लेने की भी बात कही। उन्होंने कहा, “मैंने पहले से ही अपने काम को कम कर लिया था। मुझे लगा रहा था कि मैं बहुत सारा काम कर रहा हूं, दौड़ रहा हूं। लेकिन, अब मैंने बहुत कर लिया। मैं अब अपनी फैमिली के साथ समय बिताना चाहता हूं।”

नयनतारा के साथ लिव इन रिलेशनशिप में थे प्रभु देवा?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2010 में प्रभु देवा की पहली पत्नी रामलाथ ने फैमिली कोर्ट में एक याचिका दायर की थी। इस याचिका में रामलाथ ने कोर्ट से अभिनेत्री नयनतारा के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे प्रभु देवा को निर्देश देने की मांग की थी। इतना ही नहीं, रामलाथ ने प्रभु देवा को धमकी भी दी थी। उन्होंने कहा था, यदि प्रभु देवा ने नयनतारा से शादी की तो वह भूख हड़ताल पर चली जाएंगी। इस पूरे ड्रामे के बाद साल 2011 में प्रभु देवा ने रामलाथ को तलाक दे दिया और साल 2012 में नयनतारा से ब्रेकअप कर लिया था।