प्रतिका रावल को भी मिलेगा वर्ल्ड चैंपियन बनने का मेडल, इंजरी के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गई थीं
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बैटर प्रतिका रावल को भी विमेंस वर्ल्ड चैंपियन बनने का मेडल मिलेगा। उन्होंने बताया, जय (शाह, ICC चेरयमैन) सर ने मेरा मेडल भिजवा दिया है। मिलने में कुछ समय लगेगा, लेकिन मेडल जल्द ही मिल जाएगा। प्रतिका रावल लीग स्टेज में बांग्लादेश के खिलाफ इंजर्ड हो जाने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गई थीं। इस कारण उन्हें चैंपियन टीम का हिस्सा नहीं माना गया। उनकी जगह शेफाली वर्मा आईं, जिन्होंने फाइनल में फिफ्टी लगाकर भारत को जीत दिलाई। प्रतिका ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा था कि शेफाली फाइनल में कमाल करेंगी।
2 नवंबर को भारत ने विमेंस वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराकर पहली बार ट्रॉफी जीती थी। प्रतिका इंजरी के कारण टूर्नामेंट से बाहर हुईं, उनकी जगह शेफाली को स्क्वॉड में शामिल किया गया। ICC टूर्नामेंट में आखिरी मैच तक टीम का हिस्सा रहने वालीं प्लयेर्स को ही मेडल दिया जाता है। टूर्नामेंट से बाहर हो जाने के कारण प्रतिका को रिप्लेस करने वालीं शेफाली को मेडल मिला और प्रतिका को ऑफिशियल वर्ल्ड चैंपियन नहीं माना गया। प्रतिका टूर्नामेंट की चौथी टॉप स्कोरर थीं, उन्होंने एक शतक लगाकर 308 रन बनाए थे।
ऐसा ही कुछ 2003 के मेंस वर्ल्ड कप में भी हुआ था, तब चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के जेसन गिलेस्पी को इंजरी से बाहर हो जाने के चलते मेडल नहीं मिला था। उन्होंने 4 मैच में 8 विकेट लिए थे। वे भारत के खिलाफ ग्रुप स्टेज मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच भी बने थे।
