प्रयागराज में बंदर ने लुटाए 500-500 के नोट.. Video डिग्गी से बैग निकालकर पेड़ पर चढ़ा…

प्रयागराज के सोरांव तहसील में सोमवार को एक बंदर पेड़ से 500-500 रुपए के नोटों की बारिश करने लगा। पैसे गिरते देखकर लोग भाग-भाग कर वहां पहुंचे और नोट बटोरने लगे। लोगों ने देखा कि पेड़ पर बंदर 500 के नोट की गड्‌डी लिए बैठा है। सोरांव तहसील के आजाद सभागार के सामने एक युवक ने बाइक खड़ी की थी. वह किसी जमीन की रजिस्ट्री कराने के लिए तहसील आया था. बाइक की डिग्गी में उसने एक झोले में रुपए रखे थे. वह बाइक के आस-पास ही मौजूद था. युवक के जरा ओझल होते ही एक बंदर बाइक के करीब पहुंच गया. बंदर ने बाइक की डिग्गी खोली और एक बैग निकाल लिया. लोग जब बैग वापस लेने के लिए दौड़े तो उसे लेकर वह नजदीक के पीपल के पेड़ पर चढ़ गया. लोग बैग लौटाने के लिए नीचे से शोर मचाते और ईंट पत्थर मारते रहे. लेकिन बंदर ने बैग लौटने के बजाय बैग खोला और बैग के अंदर रखे पॉलिथीन से रुपए निकाले. पेड़ पर बैठकर बंदर मजे से 500-500 रुपए के नोटों की बारिश करने लगा. पेड़ के नीचे मौजूद लोगों ने नोट बटोरे. आस-पास मौजूद लोगों ने जो नोट बटोरे थे उसे युवक को वापस कर दिया. इसके बाद युवक ने कहीं जाकर राहत की सांस ली. युवक की एक छोटी सी लापरवाही उसे बड़ा आर्थिक नुकसान पहुंचा सकती थी.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *