Raipur : मुरलीधर शादीजा सिंधु सेवा समाज के अध्यक्ष चुने गए

रायपुर : सिंधु सेवा समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक देवेन्द्र नगर पंचायत भवन में आयोजित हुई जिसमें श्री मुरलीधर शादीजा जी को सर्वसम्मति से आगामी दो वर्ष के लिए सिंधू सेवा समाज का अध्यक्ष चुना गया सिंधु सेवा समाज रायपुर की अग्रणीय समाज सेवा संस्था है इसकी स्थापना १९९५ में स्व कोटुमल नागवानी, श्री असुदाराम साधवानी ,श्री सतीश वासवानी लाधाराम नैनवानी ,श्री टेकचंद रेलवानी सहित अनेक वरिष्ठ नागरिकों द्वारा समाज के आर्थिक रूप से कमजोर,वंचित,जरूरत मंद लोगों की सहायता हेतु की गई थी, संस्था द्वारा पूर्व में २४सिंगल रूम के फ्लेट श्री सुंदरदास जादवानी जी के कार्यकाल में बनाये गए थे जिसमें २४ जरूरत मंद परिवार रह रहे हैं आगामी योजना तेलीबाँधा में राजधानी में पढ़ाई हेतु समाज की कन्याओं के लिये हास्टल एवं राजधानी रायपुर में इलाज हेतु आने वाले समाज जनों के रहवास हेतु धर्मशाला का निर्माण तथा उच्च शिक्षा हेतु प्रतिभावान विद्यार्थियों के लिये आर्थिक सहायता हेतु फंड दिया जाएगा आदि प्राथमिकताएं हैं

बैठक में श्री सी ए चेतन तारवानी श्री सुन्दर दास जादवानी मुखी श्री अच्छुमल गावरी,श्री बी एस प्रेमचंदानी श्री राजू तारवानी,,श्री राजेश गुरनानी, श्री राजकुमार माखीजा श्री राकेश ओचवानी,श्री दौलत पर्यानी,श्री चंदर विधानी,श्री नरसा लालवानी ,श्री टेकचंद रेलवानी , श्री रतन माखीजा आदि अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *