शाहजहांपुर जेल में कैदियों ने निकाली कांवड़ यात्रा, जल्द रिहाई की कामना के साथ भोलेनाथ को चढ़ाया गंगाजल

उत्तरप्रदेश : शाहजहांपुर जिला जेल के कैदियों ने आज सोमवार को परिसर के अंदर प्रतीकात्मक कांवड़ यात्रा निकाली. उन्होंने गंगाजल लेकर भगवान शिव को चढ़ाया और अपने पिछले पापों से मुक्ति और शीघ्र रिहाई की कामना की. जेल अधीक्षक ने बताया कि कई कैदियों ने उनसे सावन के महीने में पारंपरिक रूप से आयोजित होने वाली कांवड़ यात्रा में शामिल होने का अनुरोध किया था. चूंकि कैदी जेल परिसर से बाहर नहीं जा सकते, इसलिए फर्रुखाबाद के पांचाल घाट से गंगा जल लाने की व्यवस्था की गई थी. भगवा वस्त्र पहने लगभग दो दर्जन कैदियों ने अपने कंधों पर प्रतीकात्मक कांवड़ लिए और जेल परिसर के भीतर यात्रा की. उन्होंने शिव भजन गाए और नृत्य किया. इसके बाद उन्होंने भगवान शिव को पवित्र जल अर्पित किया. इस यात्रा में शामिल लोगों में ब्रिटिश नागरिक अमनदीप कौर भी शामिल थीं, जिन्हें 2015 में अपने पति की हत्या के लिए मौत की सज़ा सुनाई गई है. उन्होंने गंगा जल से भरा एक बर्तन लिया और भगवान शिव का जलाभिषेक किया. जेल अधिकारी ने कहा कि कैदियों ने इस अनुष्ठान को आध्यात्मिक शुद्धि, प्रायश्चित और शीघ्र रिहाई की प्रार्थना के रूप में देखा. जेल अधीक्षक ने कहा – “इस पहल का उद्देश्य कैदियों में सकारात्मक और आध्यात्मिक सोच को प्रोत्साहित करना है और इस तरह की सुधारात्मक गतिविधियां कैदियों को धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने का अवसर प्रदान करती हैं, जिससे उनमें अनुशासन, संयम और आध्यात्मिक जागरूकता पैदा करने में मदद मिलती है.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *