‘प्रियंका गांधी ने अपनी टीशर्ट पर मेरी फोटो कैसे लगाई’ मिंता देवी बोलीं- केस दर्ज होना चाहिए.. इतने फोन आ रहे हैं…

बिहार के छपरा की रहने वाली मिंता देवी इन दिनों चर्चा में हैं। उनके वोटरID में जन्म साल 1900 दर्ज है। इससे कागजों में उनकी उम्र 124 साल हो गई है। चुनाव आयोग ने उन्हें पहली बार वोट डालने वालों की सूची में शामिल किया है। कारण एक टीशर्ट है, जिसे कांग्रेस महासचिव और सांसद प्रियंका गांधी ने पहना. कांग्रेस कथित वोट चोरी और बिहार में विशेष इंटेंसिव रिवीजन को लेकर सवाल खड़े कर रही है. इसी कड़ी में मंगलवार को कांग्रेस महासचिव और सांसद प्रियंका गांधी, मिंता देवी की तस्‍वीर वाली टीशर्ट पहनकर संसद पहुंची. मिंता देवी की फोटो और नाम के साथ ही टी-शर्ट पर लिखा था– ‘124 नॉट आउट‘. इसके जरिए प्रियंका गांधी ने बिहार में वोटर लिस्‍ट में गड़बड़ी की ओर इशारा किया और विपक्ष इसे बड़ा मुद्दा बना रहा था. हालांकि उस वक्‍त अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गई, जब मिंता देवी प्रियंका गांधी पर ही भड़क गईं. उन्‍होंने सवाल किया कि प्रियंका गांधी को यह अधिकार किसने दिया है.

सीवान के दरौंदा विधानसभा क्षेत्र के अरजानीपुर गांव की निवासी मिंता देवी की वोटर कार्ड में आयु 124 साल है. हालांकि अरजानीपुर निवासी धनंजय कुमार सिंह की पत्नी मिंता देवी 35 साल की हैं. पहली बार उनका नाम वोटर लिस्ट में जोड़ा गया है. मिंता देवी ने बताया कि मेरे आधार कार्ड में जन्‍मतिथ‍ि 15/7/1990 है, जबकि वोटर आईडी कार्ड में 15/7/1900 है. प्रियंका गांधी ने इसे ही मुद्दा बनाया है मिंता देवी ने प्रियंका गांधी के उनके नाम का टीशर्ट और फोटो छपवाने पर नाराजगी जताई और कहा कि मैं यही कहूंगी मेरा टी शर्ट पहनकर विरोध करने का अधिकार प्रियंका को किसने दिया. साथ ही उन्‍होंने प्रियंका गांधी के उनके नाम और तस्‍वीर वाला टीशर्ट पहनकर विरोध करने पर भी आपत्ति जताई. उन्‍होंने कहा कि प्रियंका गांधी कौन होती है. यह गलती मैंने नहीं की है.

उन्‍होंने प्रियंका गांधी के कारण परेशानी झेलने का भी आरोप लगाया और कहा कि आज सुबह से ही मीडिया वाले और अन्‍य लोग फोन कर रहे हैं और द्वार पर आ रहे हैं. इससे मुझे परेशानी हो रही है. उन्‍हें बताया गया कि प्रियंका गांधी वायनाड से सांसद हैं और आपका साथ दे रही हैं तो मिंता देवी ने कहा कि प्रियंका कहां से सपोर्ट कर रही है. वो मेरा सपोर्ट और विरोध करने वाली कौन होती हैं. मेरी क्या लगती हैं. मेरा कौन सा रिश्ता है. मेरी फोटो लगी टीशर्ट पहनेंगी और मेरे नाम का पर्चा पहनकर क्यों घूमेगी. दुनिया को क्यों दिखाएंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *