नाबालिग दो बच्चियों से स्कूल में यौन शोषण, विरोध में महाराष्ट्र के बदलापुर में प्रदर्शनकारियों ने लोकल ट्रेन रोकी

राष्ट्रीय

महाराष्ट्र : मुंबई से सटे ठाणे के बदलापुर में चार साल की दो लड़कियों के साथ यौन शोषण हुआ है. जिससे गुस्साए लोगो ने विरोध प्रदर्शन में सड़क पर उतरने के बाद बदलापुर में ट्रेन रोक दी. जिससे सेंट्रल रेलवे की सेवा लड़खडा गई है. लोगों के विरोध प्रदर्शन के चलते ट्रेने आगे नहीं जा रही है गुस्साए लोग बदलापुर स्टेशन की पटरी पर आ गए हैं. जिसकी वजह से पूरा बदलापुर स्टेशन गुस्से भीड़ से भरा पड़ा हुआ है आरोप है कि स्कूल में पढ़ने वाली दो नाबालिग बच्चियों के साथ स्कूल में गर्ल्स वॉशरूम में सफाई का कम करने वाले कर्मचारी ने यौन उत्पीड़न किया. बच्चियों के साथ हुए इस घिनौनी हरकत को जब पाने माता-पिता से बताया तो परिजनों के साथ ही लोग भड़क गए. विरोध में लोगों ने बदलापुर स्टेशन पर पहुंचकर रेल रोको आंदोलन किया.