छत्तीसगढ़ के कांकेर में मंगलवार को हुई नक्सल मुठभेड़ को लेकर बयानबाजी तेज हो गई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने बुधवार दोपहर को मुठभेड़ पर सवाल उठाया था। हालांकि, प्रेस कॉन्फ्रेंस के 7 घंटे बाद वे अपने बयान से पलट गए और सुरक्षाबलों को इस सफलता के लिए बधाई दी। दरसल पीसीसी चीफ दीपक बैज ने बस्तर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 29 नक्सलियों के मारे जाने पर सवाल खड़ा किया था उन्होंने कहा कि सरकार का दावा अगर सच है तो बड़ी उपलब्धि है, यदि निर्दोष ग्रामीण हैं, तो सरकार पर प्रश्न चिन्ह है. सत्य सामने आना चाहिए. सच में नक्सली हैं, कही निर्दोष ग्रामीण तो नहीं पीसीसी चीफ दीपक बैज ने बस्तर में नक्सली मुठभेड़ में बाहरी ताक़तों का हाथ होने पर कहा कि बाहरी ताक़त है, तो ये सरकार का फेलियर है. सरकार की नीयत साफ़ नहीं है. साय सरकार पूरी तरह से कंफ्यूज है. सरकार अलग बात करती है, और अधिकारी अलग.
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान पर दीपक बैज ने कहा कि वे जो कहते है सोच समझ कर कहते हैं. कोई जानकारी होगी, इस बात पर इनकार नहीं किया जा सकता. पिछले कुछ महीने में फर्जी मुठभेड़ कर ग्रामीणों को मारा गया है, जिस पर सरकार का कोई बयान सामने नहीं आया है. सरकार को स्पष्ट करना चाहिए ये पूरे 29 नक्सली है. चुनाव के ठीक पहले इतनी बड़ी मुठभेड़ के संयोग पर अगर पूर्व मुख्यमंत्री ने संदेह जताया है तो सरकार को जवाब देना चाहिए. समय आने पर स्थिति स्पष्ट हो जाएगी.