‘गुंडई, लड़कियों को छेड़ते थे…’, राबड़ी देवी का बिहार डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी पर बड़ा आरोप

बिहार के चुनावी मौसम में एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है इस बीच एक बयान में राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री रबड़ी देवी ने डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी पर आरोप लगाया और कहा, “वह बोरिंग रोड के चौराहे पर बैठकर लड़कियों को छेड़ते थे.” उन्होंने आरोप लगाया, “वो (सम्राट चौधरी) बोरिंग रोड पर बैठकर बच्चों के साथ गुंडई करते थे.” पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के बयान पर बीजेपी विधायक और बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा, “राबड़ी देवी तो मेरी मां की तरह हैं. उनको पीड़ा तो होगी ही. उनके पति को कोर्ट ने अपराधी घोषित किया है. बेटा भी हार के डर से तरह-तरह के बहाने बना रहे हैं. इसलिए राबड़ी देवी को पीड़ा है.”

बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने इससे पहले दावा किया कि एनडीए (जेडीयू-बीजेपी गठबंधन) उनके बेटे तेजस्वी यादव की हत्या की साजिश रच रहा है, ताकि उन्हें चुनावी मुकाबले से बाहर किया जा सके. एक इंटरव्यू में राबड़ी देवी ने कहा, “तेजस्वी की हत्या की कोशिश की जा रही है. बिहार में वैसे भी रोज हत्या हो रही है, तो एक और सही. किसके कहने पर? जेडीयू और बीजेपी की साजिश है. ये चाहते हैं कि तेजस्वी को खत्म कर दिया जाए, ताकि वो इनसे सवाल न पूछ सके, चुनाव में चुनौती न दे सके.”

राबड़ी देवी ने यह भी दावा किया कि पहले भी तेजस्वी यादव पर 2 से 4 बार जानलेवा हमले हो चुके हैं. उन्होंने कहा, “एक बार तो एक ट्रक ने तेजस्वी की गाड़ी को टक्कर मारने की कोशिश की थी, लेकिन भगवान की कृपा से वो बच गए.” यह बयान उस घटना के बाद आया है, जब हाल ही में बिहार विधानसभा में सत्ता पक्ष के कुछ विधायक तेजस्वी यादव की ओर बढ़ते नजर आए. राबड़ी देवी ने इसे भी साजिश का हिस्सा बताया और कहा कि उनके बेटे की जान को असली खतरा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *