ब्रज में आज रंगभरनी एकादशी से गीले रंगों की होली शुरू हो गई है। वृंदावन में राधाबल्लभ मंदिर से भगवान राधा कृष्ण का डोला निकला। बग्गी पर विराजमान होकर भगवान राधा कृष्ण के स्वरूप शहर में होली खेलने निकले। ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर और पंचकोसीय परिक्रमा मार्ग में श्रद्धालु अबीर-गुलाल उड़ाते हुए होली के रंग में डूबे नजर आए। प्रभु श्रीकृष्ण और राधारानी की होली खेलने के लिए देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर था। बांकेबिहारी मंदिर में सुबह से ही ठाकुरजी की प्रसादी स्वरूप गुलाल बरसाया गया। जिसे पाने के लिए भक्त लालायित दिखे। मंदिर परिसर सतरंगी छटा में रंगा नजर आया। जयकारों और राधा-कृष्ण के भजनों से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया।
डीआईजी/एसएसपी और डीएम समेत अन्य अधिकारियों ने स्थलीय निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि होली पर्व को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। चप्पे पर भारी सुरक्षा बल तैनात किया जा रहा है। ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके और आम नागरिक शांति से रंगोत्सव मना सके।