अंबानी परिवार की दिवाली पार्टी में राधिका का रॉयल लुक, अनारकली में लगीं राजकुमारी

सभी जगहों पर दिवाली का जश्न देखने को मिल रहा है. एक ऐसी ही दिवाली पार्टी 17 अक्टूबर 2025 को रिलायंस में रखा गया, जिसमें अंबानी परिवार की छोटी बहू राधिका मर्चेंट शामिल हुईं. अंबानी परिवार की छोटी बहू दिवाली पार्टी में ट्रेडिशनल आउटफिट में देसी अवतार फ्लॉन्ट करती नजर आईं. उन्होंने पार्टी के लिए गुलाबी और सुनहरे रंग की अनारकली ड्रेस पहनी थी, जिसमें वो बहुत खूबसूरत लग रही थीं. रिलायंस की दिवाली पार्टी में राधिका ने गुलाबी और सुनहरे रंग का खूबसूरत अनारकली सूट पहना, जिसे मशहूर डिजाइनर अबू जानी और संदीप खोसला ने खास उनके लिए बनाया था.
ये खूबसूरत सूट राधिका को किसी राजकुमारी जैसा लुक दे रहा था, राधिका ने अपने इस शाही आउटफिट के साथ सिंपल लेकिन स्टाइलिश गहने पहने, जिससे उनका पूरा लुक और भी ग्रेसफुल लग रहा था. राधिका ने अनारकली सूट में अंगरखा स्टाइल कुर्ता था, जिसमें टाई-अप डिटेल्स थी, स्पिलट बंदगला नेकलाइन और फुल स्लीव्स थी. राधिका के कुर्ते की कमर फिटेड थी, जो उनके आउटफिट की खूबसूरती को निखार रही थी.
कुर्ते को रॉयल बनाने का काम इसकी फ्लोई स्कर्ट के हेम पर की गई भारी कढ़ाई कर रही थी. उन्होंने इसे चौंड़ी प्लाजो पैंट और रेशमी दुपट्टे के साथ पेयर किया था. राधिका ने दुपट्टे को हाथों के चारों तरफ खूबसूरती से लपेटा हुआ था. राधिका के इस रेशमी सूट को गोटा वर्क, सीक्वेंस, चमकदार गोल्डन टेसल्स वाली लटकन, मोतियों, जरी और कढ़ाई से सजाया गया था. ये सभी उनके लुक को शाही बना रहे थे.
राधिका ने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए पोल्की और डायमंड से जड़े झुमके पहने थे, जिसमें कानों में इयरचेन जुड़ी थी. इसके साथ ही उन्होंने एक बड़ी हीरे की अंगूठी भी थी.