रहाणे ने मुंबई रणजी टीम की कप्तानी छोड़ी, कहा- नया लीडर तैयार करने का सही समय

अजिंक्य रहाणे ने 2025-26 डोमेस्टिक सीजन से पहले मुंबई टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है। उन्होंने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) को सूचित किया है कि वह 2025-26 सीजन से पहले कप्तानी छोड़ना चाहते हैं। उनका मानना है कि यह एक नए लीडर को तैयार करने का सही समय है। हालांकि, उन्होंने बतौर बल्लेबाज खेलना जारी रखने की इच्छा जताई है। उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, मुंबई टीम की कप्तानी करना और चैंपियनशिप जीतना मेरे लिए बेहद सम्मान की बात है। आगे एक नया डोमेस्टिक सीजन है, और मेरा मानना है कि एक नए लीडर को तैयार करने का यह सही समय है। इसलिए मैंने कप्तानी की भूमिका जारी न रखने का फैसला किया है। मैं बतौर खिलाड़ी अपना बेस्ट देने की कोशिश करूंगा और MCA के साथ अपनी यात्रा जारी रखूंगा ताकि हमें और अधिक ट्रॉफी जीतने में मदद मिल सके। सीजन का इंतजार है।
37 साल के रहाणे ने मुंबई को 2023-24 में 42वां रणजी ट्रॉफी खिताब जिताया था और नौ साल के सूखे को खत्म किया था। हालांकि पिछले दो सालों में लाल गेंद से उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। उन्होंने कुल 27 पारियों में 467 रन बनाए। इसमें सिर्फ एक शतक शामिल है। रहाणे पिछले साल दिसंबर में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 469 रन बनाए थे और मुंबई को खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई थी, रहाणे को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया था।