22 बच्चों को गोद लेंगे राहुल गांधी, पुंछ में पाकिस्तान की गोलाबारी में हुए थे अनाथ

कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी 22 अनाथ बच्चों को गोद लेंगे। ये वह बच्चे हैं, जो पाकिस्तान की ओर से पुंछ में हुई गोलीबारी में अनाथ हो गए थे। राहुल गांधी ने मई में पुंछ गए थे। इस दौरान उन्होंने स्थानीय नेताओं से उन बच्चों की लिस्ट तैयार करने के निर्देश दिए थे, जो पाकिस्तान की गोलीबारी में अनाथ हो गए थे। इसके बाद एक सर्वेक्षण किया गया और सरकारी रिकॉर्ड की जांच के बाद बच्चों के नाम तय किए गए। अपनी यात्रा के दौरान राहुल गांधी गोलीबारी में मारे गए 12वर्षीय जुड़वा बच्चें उरबा फातिमा और जैन अली के दोस्त से मिलने स्कूल गए थे।
पहलगाम आतंकी हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर चलाया गया था। जिसमें पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया गया था। भारत ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर और पाकिस्तान में नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया और 100 से ज्यादा आतंकवादियों को मार गिराया। वहीं, 7मई के ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान 10मई को युद्ध समाप्ति पर सहमत हुए थे।