संसद के शीतकालीन सत्र के 9वें दिन शुक्रवार को जमकर बवाल हुआ राज्यसभा के अंदर कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी की सीट पर नोटों की गड्डी मिलने से संसद का माहौल गरमा गया है. अडानी मसले पर बीजेपी को घेरने की कवायद में जुटी कांग्रेस पूरी तरह घिर गई है. बीजेपी ने जबरदस्त हमला बोला है और जांच की मांग उठाई है., नेता विपक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा के नेतृत्व में कांग्रेस नेता संसद के बाहर सड़कों पर मार्च निकाल रहे हैं. विपक्षी नेता हाथों में संविधान की कॉपी लहरा रहे हैं और मुंह पर काला मास्क लगा रखा है. कांग्रेस संसद में लगातार अडानी मसले पर मोदी सरकार को घेराबंदी करने की कोशिश कर रही है. शुक्रवार को कांग्रेस ने एक बार फिर अडानी मसले पर सरकार को घेरने की कोशिश की. जब कांग्रेसी नेता संसद परिसर में मार्च कर रहे थे, ठीक उसी समय राज्यसभा के अंदर नोटों की गड्डी मिलने की खबर से सदन का माहौल गरमा गया. कांग्रेस जहां अभिषेक मनु सिंघवी का नाम लिए जाने पर आपत्ति जताती रही तो बीजेपी ने इसे गंभीर घटना बताया और सदन पर हमले से जोड़ा. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने आज शुक्रवार को बताया कि संसद सुरक्षा अधिकारियों ने नियमित चेकिंग के दौरान सीट नंबर 222 से नोटों की गड्डी बरामद की है. ये सीट कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी को आवंटित की गई है
संसद परिसर में संविधान की प्रति को हाथ में लेकर घूम रहे राहुल और प्रियंका गांधी @RahulGandhi | @priyankagandhi | Constitution pic.twitter.com/Qp0pzTRkga
— News24 (@news24tvchannel) December 6, 2024
राज्यसभा के सभापति ने आगे कहा, कल सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद सुरक्षा अधिकारियों ने नियमित जांच की. इस दौरान सीट संख्या 222 से नोटों की एक गड्डी बरामद की. यह सीट वर्तमान में अभिषेक मनु सिंघवी को आवंटित है. कानून के अनुसार जांच की जाएगी.