राहुल गांधी ने मानी गलती! कहा- ‘OBC के लिए जो करना चाहिए था, नहीं किया..गलती सुधारना चाहता हूं’

लोकसभा में विपक्ष के नेता और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने स्वीकार किया है कि उन्होंने ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) के लोगों की रक्षा उस तरह नहीं की, जैसे उन्हें करनी चाहिए थी। कांग्रेस के भागीदारी न्याय सम्मेलन में अपनी गलती स्वीकार करने के साथ ही उन्होंने कहा कि वह इसे सुधारना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें समझ होती तो वह 2004 में ही जाति जनगणना करा देते। कांग्रेस के भागीदारी न्याय सम्मेलन का आयोजन शुक्रवार (25 जुलाई) को दिल्ली में हुआ। इस कार्यक्रम में राहुल गांधी ने कहा, “मैं 2004 से राजनीति में हूं। जब मैं पीछे मुड़कर देखता हूं, तो मुझे लगता है कि मैंने गलती की। मैंने ओबीसी की उस तरह रक्षा नहीं की जैसी मुझे करनी चाहिए थी। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि मैं उस समय आपके मुद्दों को गहराई से नहीं समझ पाया था। मुझे अफसोस है कि अगर मुझे आपके (ओबीसी) इतिहास, आपके मुद्दों के बारे में थोड़ा भी पता होता, तो मैं उसी समय जाति जनगणना करा लेता। यह मेरी गलती है। यह कांग्रेस पार्टी की गलती नहीं है, यह मेरी गलती है। मैं उस गलती को सुधारने जा रहा हूं।”

राहुल गांधी ने ओबीसी वर्ग को देश की देश की पोडक्टिव फोर्स करार दिया और कहा कि उनका उद्देश्य देश की इस शक्ति को सम्मान दिलाना है। तेलंगाना जाति जनगणना के आंकड़ों का हवाला देते हुए राहुल ने कहा “आंकड़ों के अनुसार, तेलंगाना में किसी भी ओबीसी, दलित या आदिवासी को करोड़ों का कॉर्पोरेट पैकेज नहीं मिला। वे केवल मनरेगा की कतारों में खड़े हैं।” राहुल ने कहा कि वह इन लोगों को सम्मान दिलाना चाहते हैं और इनका उत्थान करना चाहते हैं। राहुल ने कहा, “ओबीसी के मुद्दे और समस्याएं छिपी रहती हैंइन्हें आसानी से नहीं देखा जा सकतामुझे अफसोस है कि अगर मुझे आपके (ओबीसी) इतिहास के बारे में, आपके मुद्दों के बारे में, थोड़ा भी पता होता, तो मैं उसी समय जाति जनगणना करवा लेतायह मेरी गलती हैयह कांग्रेस पार्टी की गलती नहीं है, यह मेरी गलती हैमैं उस गलती को सुधारने जा रहा हूंएक तरह से, यह अच्छा है कि गलती हुई। अगर उस समय जाति जनगणना हो जाती, तो यह उस तरह नहीं होता जैसा अब होने वाला हैहमने तेलंगाना में जो किया है, वह एक राजनीतिक भूकंप हैइसने भारत की राजनीतिक जमीन हिला दी हैआपने अभी तक झटके महसूस नहीं किए हैं, लेकिन काम हुआ हैसुनामी आई थीलेकिन आपने सुनामी को शुरू करने वाले भूकंप को नहीं देखायह समुद्र में थाइसका प्रभाव 2-3 घंटे बाद महसूस किया गयातेलंगाना में भी यही हुआ है।”

राहुल गांधी लंबे समय से जाति जनगणना ओबीसी समुदाय की बात करते रहे हैंइससे पहले भी उन्होंने कई मौकों पर कहा है कि कांग्रेस पार्टी ने ओबीसी वर्ग की अनदेखी कीहालांकि, अब उन्होंने इसके लिए पार्टी की बजाय खुद को जिम्मेदार ठहराया हैराहुल गांधी ने सदन में भी जाति जनगणना कराने की बात कही थीकांग्रेस शासित तेलंगाना में जाति जनगणना हुई भीइसके बाद जब केंद्र सरकार ने आगामी जनगणना में जाति से जुड़े आंकड़े शामिल करने का फैसला किया तो राहुल गांधी सहित कांग्रेस पार्टी ने इसका श्रेय लेने की कोशिश की थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *