BIG NEWS : भूपेश के घर-रेड… चैतन्य को हिरासत में ले सकती है ED, पूर्व CM भूपेश बोले- “साहेब” ने ED भेज दी है

छत्तीसगढ़ के भिलाई में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आज शुक्रवार सुबह पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर पर छापेमारी की है। बघेल के निवास में ED के करीब 12 अधिकारी पहुंचे हैं। उनके साथ बड़ी संख्या में CRPF के जवान भी मौजूद हैं। भिलाई स्थित चैतन्य बघेल के आवास में सर्च ऑपरेशन को अंजाम दिया गया. सूत्र के मुताबिक इस दौरान कुछ महत्वपूर्ण इनपुट्स को खंगालने का भी प्रयास किया जा रहा है. इससे चैतन्य बघेल की मुश्किलें काफी बढ़ सकती हैं. उनकी गिरफ्तारी की संभावना भी बढ़ती नज़र आ रही है.
जांच एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक, ये सर्च ऑपरेशन छत्तीसगढ़ में हुए शराब घोटाला से जुड़ा मामला है. छत्तीसगढ़ में हुए शराब घोटाला से जुड़ा मामला करीब 2161 करोड़ का है. इस मामले में अब तक कई चर्चित अधिकारियों और एक पूर्व मंत्री की भी गिरफ्तारी हो चुकी है, लेकिन अब जैसे-जैसे तफ्तीश का दायरा आगे बढ़ रहा है, कई लोगों की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं.
ED आ गई.
आज विधानसभा सत्र का अंतिम दिन है.
अडानी के लिए तमनार में काटे जा रहे पेड़ों का मुद्दा आज उठना था.
भिलाई निवास में “साहेब” ने ED भेज दी है.
(कार्यालय- भूपेश बघेल)
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) July 18, 2025
कांग्रेस पार्टी ने इस छापे की पुष्टि करते हुए अपने आधिकारिक ग्रुप में इसकी सूचना साझा की है. ईडी की टीम अब भी बघेल के भिलाई स्थित निवास पर छापामारी की कार्रवाई कर रही है इसके पहले मार्च 2025 में भी भूपेश बघेल के घर पर ईडी की टीम ने छापा मारा था. तब घर के कैश जब्त करने के बाद नोट गिनने की मशीन भी मंगवाई गई थी. इस बीच छापेमारी कर लौट रही ईडी की टीम पर हमला भी कर दिया गया था. अब फिर से ईडी ने छापेमारी की है.
जानकारी के अनुसार, पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल का आज बर्थडे भी है. इसी दिन ईडी की छापेमारी से कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में गुस्सा है. बताया जा रहा है कि कार्यकर्ता चैतन्य का जन्मदिन मनाने की तैयारी थी. लेकिन, ईडी ने पहले ही कार्रवाई कर दी. वहीं, आज सुबह 3 गाड़ियों से करीब 19 अधिकारी चैतन्य के भिलाई 3 स्थित आवास पर पहुंचे. पूरे आवास को पुलिस ने सील कर दिया है. किसी को अंदर जाने नहीं दिया जा रहा है.