रेलवे का सुपर ऐप लॉन्च, एक ही ऐप से कर सकेंगे 9 काम, जाने मिलेंगी कौन-कौन सी सुविधाएं?

RailOne App में एक ‘सिंगल साइन ऑन’ की खास सुविधा दी गई है। इससे यूजर्स को कई पासवर्ड रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी। RailOne ऐप डाउनलोड करने के बाद, RailConnect या UTS on Mobile App की मौजूदा यूज़र आईडी से लॉगिन किया जा सकता है। इसके कारण उपयोगकर्ताओं को अलग-अलग सेवाओं के लिए अलग-अलग ऐप रखने की जरूरत नहीं पड़ती, जिससे डिवाइस की स्टोरेज भी बचती है। इस ऐप में Railway e-wallet की सुविधा भी जोड़ी गई है। इसमें mPIN और बायोमेट्रिक लॉगिन की सुविधाएं भी मिलेंगी। नए यूजर्स के लिए कम से कम जानकारी देकर रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था है, जिससे रजिस्ट्रेशन प्रोसेस आसान और तेज होती है। केवल पूछताछ करने वाले यूजर्स गेस्ट लॉगिन के ज़रिए मोबाइल नंबर और OTP से भी लॉगिन कर सकते हैं।

RailOne App को सेंटर फॉर रेलवे इंर्फोमेशन सिस्टम यानी CRIS ने बनाया है। जिसका शुभारंभ रेल मंत्री Ashwini Vaishnaw ने CRIS के 40वें स्थापना दिवस समारोह में किया। ऐप को लेकर रेलवे का कहना है कि इस ऐप का मूल उद्देश्य यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस प्रोवाइड कराना है।

RailOne से मिलेंगी ये 9 सुविधाएं

Railone अपने पैसेंजर्स के लिए ‘वन स्टॉप सॉल्यूशन’ बनने जा रहा है। जिसमें रेलवे की कई सेवाओं को एक ही प्लेटफॉर्म पर लाया गया है। इसमें आपको ये 9 सुविधाएं ( RailOne features) मिलेंगी

रिज़र्व टिकट बुकिंग हो सकेगी।
अनरिज़र्व टिकट बुकिंग की सुविधा।
प्लेटफार्म टिकट ले सकेंगे।
मंथली टिकट पास प्राप्त कर सकेंगे।
ट्रेन की रियल-टाइम ट्रैकिंग कर पाएंगे।
PNR स्टेटस चेक कर सकेंगे।
ऑनलाइन फूड ऑर्डर की सुविधा मिलेगी।
शिकायत के लिए रेलवे की मदद मिलेगी।
रिज़र्व टिकट के लिए TRD फाइलिंग की सुविधा मिलेगी।

RailOne App में एक ‘सिंगल साइन ऑन’ की खास सुविधा दी गई है। इससे यूजर्स को कई पासवर्ड रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी। RailOne ऐप डाउनलोड करने के बाद, RailConnect या UTS on Mobile App की मौजूदा यूज़र आईडी से लॉगिन किया जा सकता है। इसके कारण उपयोगकर्ताओं को अलग-अलग सेवाओं के लिए अलग-अलग ऐप रखने की जरूरत नहीं पड़ती, जिससे डिवाइस की स्टोरेज भी बचती है।

इस ऐप में Railway e-wallet की सुविधा भी जोड़ी गई है। इसमें mPIN और बायोमेट्रिक लॉगिन की सुविधाएं भी मिलेंगी। नए यूजर्स के लिए कम से कम जानकारी देकर रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था है, जिससे रजिस्ट्रेशन प्रोसेस आसान और तेज होती है। केवल पूछताछ करने वाले यूजर्स गेस्ट लॉगिन के ज़रिए मोबाइल नंबर और OTP से भी लॉगिन कर सकते हैं।

RailOne App को सेंटर फॉर रेलवे इंर्फोमेशन सिस्टम यानी CRIS ने बनाया है। जिसका शुभारंभ रेल मंत्री Ashwini Vaishnaw ने CRIS के 40वें स्थापना दिवस समारोह में किया। ऐप को लेकर रेलवे का कहना है कि इस ऐप का मूल उद्देश्य यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस प्रोवाइड कराना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *