रेलवे ने बदला रायपुर–जबलपुर एक्सप्रेस का नाम बदला, अब ‘मूकमाटी एक्सप्रेस’
राज्यसभा सांसद नवीन जैन के प्रयासों से रायपुर–जबलपुर के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 11701/11702 रायपुर–जबलपुर एक्सप्रेस का नाम बदलकर अब ‘मूकमाटी एक्सप्रेस’ कर दिया गया है। रेलवे बोर्ड, रेल मंत्रालय भारत सरकार ने इस संबंध में 7 जनवरी को आधिकारिक आदेश जारी किया। रेलवे बोर्ड ने आदेश जारी कर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर और पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर को ट्रेन के नाम परिवर्तन को लागू करने और इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए गए हैं। सनद रहे सांसद नवीन जैन ने 1 अक्तूबर 2025 को रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से भेंट कर एक ज्ञापन सौंपा था, जिसमें राष्ट्र संत आचार्य विद्यासागर महाराज की स्मृति को चिरस्थायी बनाए रखने के लिए ट्रेन का नाम ‘मूकमाटी’ रखने की मांग की गई थी।
यह मांग देश के विभिन्न राज्यों से जुड़ी जनभावनाओं पर आधारित थी, जिसे रेलवे मंत्रालय ने स्वीकार किया। बता दें कि ‘मूक माटी’ आचार्य विद्यासागर महाराज रचित एक महाकाव्य है। ट्रेन का नाम बदले जाने से श्रद्धालुओं में खुशी का माहौल है। इस निर्णय का व्यापक स्वागत किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव के प्रति आभार व्यक्त किया गया है।
