CG NEWS : बारिश थमने के बाद उमस से लोग परेशान..अगले चार दिनों तक बारिश में कमी

छत्तीसगढ़ में मानसून की बारिश फिलहाल थमी हुई है, लेकिन इसके चलते उमस ने लोगों को परेशान कर दिया है। रायपुर समेत कई जिलों में शनिवार सुबह हल्की से मध्यम बारिश हुई, जिसके बाद दोपहर तक धूप निकल आई। धूप के कारण तापमान बढ़ा और शाम तक लोगों को उमस का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग का कहना है कि फिलहाल प्रदेश में अगले 4 दिनों तक बारिश की गतिविधियों में कमी बनी रहेगी। धूप निकलने से तापमान में वृद्धि हुई और उमस ने लोगों को बेहाल कर दिया। शाम के वक्त लोग सड़कों पर चिपचिपे मौसम से परेशान दिखे।
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि प्रदेश में एक-दो स्थानों पर मेघगर्जन के साथ वज्रपात हो सकता है। रायपुर शहर में 20 सितंबर को आकाश सामान्यतः मेघमय रहेगा और गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है। इस दौरान अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।