सऊदी अरब से जापान तक बारिश का कहर… सड़के तालाब में तब्दील
सऊदी अरब में बारिश से तबाही मच गई है , काबा और उसके अतराफ में बारिश ही बारिश.. हर तरफ पानी ही पानी. जद्दा..मक्का और इसके आसपास के इलाकों में इस कदर बारिश हुई है कि साफ सुथरी सड़के तालाब में तब्दील हो गई…हालात ये हैं कि स्कूल कॉलेज बंद कर दिए हैं एडमिनिस्ट्रेशन ने ऑन लाइन क्लास का हुक्म जारी कर दिया है जापान ने मंगलवार को देश के उत्तर-पूर्वी तट के लिए मेगाक्वेक एडवाइजरी हटा दी है। एक सप्ताह पहले उत्तरी जापान में 7.5 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसके बारे में अधिकारियों ने कहा था कि इससे बाद में एक बड़े भूकंप का खतरा बढ़ गया है। एडवाइजरी हटाने का मतलब यह है कि तय इलाके में रहने वाले लोगों से अब यह नहीं कहा जाएगा कि वो अपने दिन के कपड़ों में सोएं और अपने बिस्तर के पास हेलमेट, जूते और ग्रैब बैग रखें।
जापान मौसम विज्ञान एजेंसी और कैबिनेट ऑफिस के अधिकारियों ने कहा कि मेगाक्वेक की संभावना कुछ कम हो गई है, लेकिन एडवाइजरी हटाने का मतलब यह नहीं है कि खतरा खत्म हो गया है। इस दौरान लोगों से कहा गया है कि वो उचित स्तर की सतर्कता और तैयारी बनाए रखें।
एजेंसी ने पिछले सोमवार को मेगाक्वेक एडवाइजरी जारी की थी, जब जापान के मुख्य द्वीप होन्शू के सबसे उत्तरी प्रांत आओमोरी के पूर्वी तट और उत्तरी द्वीप होक्काइडो के ठीक दक्षिण में 7.5 तीव्रता का भूकंप आया था। भूकंप से इन इलाकों में नुकसान भी हुआ था। फायर एंड डिजास्टर मैनेजमेंट एजेंसी के अनुसार, भूकंप की चपेट में आने से 40 से अधिक लोग घायल हुएऔर दर्जनों घरों को नुकसान पहुंचा था।
भूकंप की वजह से सुनामी अलर्ट और एडवाइजरी भी जारी की गई थी। कुछ हिस्सों में 70 सेंटीमीटर (27 इंच) तक की लहरें रिकॉर्ड की गई थीं। सुनामी से किसी नुकसान की खबर नहीं मिली थी। अधिकारियों ने कहा कि नगर पालिकाओं और निवासियों ने एडवाइजरी पर शांति से प्रतिक्रिया दी और कोई घबराहट नहीं हुई।
