रायपुर में देवर ने भाभी को बीच-सड़क पर चाकू मारकर की हत्या..

छत्तीसगढ़ : रायपुर में एक देवर ने अपनी भाभी को बीच सड़क में मार डाला। बताया जा रहा है गुरुवार की रात देवर देवरानी के बीच झगड़ा हुआ तो घर में मौजूद भाभी ने बीच में टोकते हुए देवरानी का पक्ष लिया और देवर को समझाने लगी। आरोपी कामेश्वर चाकू लेकर हमला करने की नियत से अपनी पत्नी को सड़क पर दौड़ाया। तभी बीच-बचाव कराने आई भाभी संगीता बंजारे को आरोपी ने चाकू मारकर घायल कर दिया और मौके से भाग निकला। फिलहाल विधानसभा थाना पुलिस ने फरार आरोपी की तलाश में जुटी है।