रायपुर : गुढ़ियारी में विशाल दही हांडी उत्सव.. 11 लाख रुपए था कुल इनाम, पवनदीप और गीता बेन ने दी शानदार प्रस्तुति

छत्तीसगढ़ : राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी स्थित अवधपुरी मैदान में रविवार को ऐतिहासिक विशाल दही हांडी उत्सव मनाया गया. कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर हुए इस भव्य आयोजन में दक्षिण कौशल पीठाधीश्वर महंत राजीव दास लोचन शामिल हुए. वहीं मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री समेत कई नेता भी मौजूद रहे. इंडियन आइडल विजेता पवनदीप और प्रसिद्ध भजन गायिका गीता बेन रबारी ने माहौल को और भक्तिमय बना दिया. इस प्रतियोगता में विजेताओं के लिए कुल इनाम राशि 11 लाख रुपये रखी गई. जिसमें पुरुष दही हांडी 7 लाख रुपए, महिला दही हांडी 2 लाख रुपए, ग्रीस युक्त खंभा हांडी 2 लाख रुपए, 100 लोगों की टोली को 21 हजार रुपए, 50 लोगों टोली को 11 हजार रुपये का इनाम था. वहीं भाग लेने वाली सभी टीमों को सांत्वना पुरस्कार राशि दी गई. हर वर्ष की तरह इस साल भी मनोरंजन का विशेष इंतजाम किया गया था. इंडियन आइडल विजेता पवनदीप राजन ने जब अपनी सुरीली आवाज में प्रस्तुति दी, तो पूरा मैदान झूम उठा. वहीं, विश्व विख्यात भजन गायिका गीता बेन रबारी के भजनों ने पूरे वातावरण को भक्तिपूर्ण बना दिया.

छत्तीसगढ़ की लोकप्रिय गायिका पूनम-दिव्या तिवारी ने भी अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों का दिल जीता. इसके साथ ही, ओडिशा के कलाकारों का पारंपरिक ‘घंटा बाजा’ और ग्रीस युक्त खंभे पर चढ़ने की प्रतियोगिता भी आकर्षण का केंद्र रही. इस कार्यक्रम के संयोजक बसंत अग्रवाल थे. जिन्हें राजीव दास लोचन ने ‘धर्म वीर’ की उपाधि से सम्मानित किया. वहीं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भी संयोजक समेत पूरी टीम को इस आयोजन की बधाई दी. सार्वजनिक दही हांडी उत्सव समिति एवं श्री हनुमान मंदिर ट्रस्ट के इस आयोजन में हजारों दर्शक पहुंचे. वहीं छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, ओडिशा, मध्यप्रदेश और झारखंड से आई दर्जनों गोविंदा टोलियों ने हिस्सा लिया. मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा और अरुण साव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव समेत कई मंत्री-नेता शामिल हुए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *