रायपुर : 100 लोगों को पुलिस ने हैंड ओवर किए खोए हुए मोबाइल…इतनी थी कीमत

छत्तीसगढ़ : रायपुर पुलिस की एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट तथा थानों की संयुक्त टीम ने विशेष अभियान चलाकर 20 लाख रुपये कीमत के कुल 100 मोबाइल फोन बरामद किए। इन गुमशुदा मोबाइल फोन को खोजकर उनके असली मालिकों को लौटाया है। पुलिस अधीक्षक (SSP) डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर यह विशेष अभियान चलाया गया, जिसमें रायपुर समेत देश के कई अन्य राज्यों से गुमशुदा मोबाइल फोन की खोज की गई। इनमें से कई मोबाइल ऐसे थे जो उत्तर प्रदेश, उड़ीसा, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार जैसे राज्यों में उपयोग हो रहे थे। रायपुर पुलिस ने संबंधित राज्यों की पुलिस से संपर्क कर समन्वय के जरिए इन मोबाइलों को बरामद किया। पुलिस ने मोबाइल के वर्तमान धारकों से संपर्क कर उन्हें सायबर सेल रायपुर में मोबाइल जमा कराने को कहा। कई मामलों में मोबाइल को कुरियर के माध्यम से रायपुर मंगवाया गया। मोबाइल मिलने की सूचना पाकर उनके मालिकों के चेहरे खिल उठे। रायपुर पुलिस के मुताबिक, वर्ष 2025 में अब तक कुल 650 गुम हुए मोबाइल फोन, जिनकी कीमत करीब 1.30 करोड़ रुपये है, उनके मालिकों को सौंपे जा चुके हैं।