रायपुर मैग्नेटो मॉल में तोड़फोड़… बजरंग दल का चक्काजाम, FIR और गिरफ्तारियों का विरोध
छत्तीसगढ़ बंद के दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रायपुर के मैग्नेटो मॉल में हंगामा किया और तोड़फोड़ की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज की है। विरोध में बजरंग दल ने तेलीबांधा पुलिस स्टेशन के सामने चक्काजाम कर दिया है। बजरंग दल ने सड़क पर हवन कर किया. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वे गिरफ्तारी देने पहुंचे थे, लेकिन उन्होंने पुलिस को चकमा देते हुए थाने का घेराव कर लिया। इस दौरान नारेबाजी हुई और मुख्य मार्गों पर यातायात बाधित रहा।
यह मामला 24 दिसंबर का है, जब छत्तीसगढ़ बंद के दौरान रायपुर स्थित मैग्नेटो मॉल में तोड़फोड़ की गई थी। पुलिस के अनुसार, 30 से 40 लोग लाठी-डंडों के साथ मॉल में घुसे और जमकर हंगामा किया। घटना के बाद पुलिस और क्राइम ब्रांच ने शुक्रवार देर रात करीब एक दर्जन कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को हिरासत में लिया। इसी कार्रवाई के विरोध में शुक्रवार को बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए।
प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने तेलीबांधा चौक के आसपास यातायात को नेशनल हाईवे की ओर डायवर्ट कर दिया। मौके पर दो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, चार सीएसपी और दर्जनभर थाना प्रभारियों समेत भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। प्रशासन का कहना है कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। बजरंग दल के जिला संयोजक विजेंद्र वर्मा ने आरोप लगाया कि पुलिस ने एकतरफा कार्रवाई की है। उन्होंने कहा कि मॉल में हुई कथित तोड़फोड़ को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जा रहा है। उनका दावा है कि मॉल प्रबंधन ने छत्तीसगढ़ बंद के बावजूद जानबूझकर सजावट की थी, जिससे कार्यकर्ताओं को उकसाया गया। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि बजरंग दल ने किसी की धार्मिक भावना आहत करने का इरादा नहीं रखा।
दूसरी ओर, मैग्नेटो मॉल की मार्केटिंग हेड आभा गुप्ता ने पुलिस को दी शिकायत में गंभीर आरोप लगाए हैं। उनके मुताबिक, मॉल पूरी तरह बंद था, इसके बावजूद 50 से 100 लोग जबरन अंदर घुसे। आरोप है कि हाथों में डंडे और हॉकी स्टिक लिए लोग कर्मचारियों से धर्म और जाति पूछते हुए तोड़फोड़ कर रहे थे। इस घटना से मॉल स्टाफ में दहशत फैल गई और पुलिस के पहुंचने से पहले लाखों रुपये का नुकसान हुआ।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 30 से 40 लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच जारी है और वीडियो साक्ष्यों के आधार पर आगे और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
इस घटना के बाद रायपुर के अन्य मॉल्स में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है। विधानसभा रोड स्थित अंबुजा मॉल को एहतियातन खाली कराया गया और सुरक्षा बढ़ाई गई। प्रशासन का कहना है कि किसी भी तरह की अव्यवस्था को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
