रायपुर : होटल-रेस्टोरेंट में अब मुफ्त मिलेगा शुद्ध पानी, नहीं थोप सकेंगे बोतलबंद पानी

छत्तीसगढ़ : रायपुर में ग्राहकों से जबरन बोतलबंद पानी की बिक्री पर अब रोक लगाई जा रही है। रायपुर नगर निगम ने नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के निर्देश पर “वॉटर फॉर ऑल” अभियान की शुरुआत की है। इसका मकसद यह सुनिश्चित करना है कि शहर के हर होटल, रेस्टोरेंट, ढाबा, कैफे व अन्य खाद्य प्रतिष्ठान ग्राहकों को निःशुल्क शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराएं। राजधानी के हजारों होटल और रेस्टोरेंट में वर्षों से यह प्रथा रही है कि ग्राहकों को बिना पूछे ही बोतलबंद पानी परोस दिया जाता था। इससे ग्राहक को मजबूरी में पैसे खर्च करने पड़ते थे। कई लोग सामाजिक संकोच के कारण इसका विरोध भी नहीं कर पाते। लेकिन अब यह बंद होगा। बोतलबंद पानी केवल तभी परोसा जाएगा, जब ग्राहक स्वयं इसकी मांग करेगा। नगर निगम आयुक्त विश्वदीप के मार्गदर्शन में चल रहे इस अभियान के तहत निगम की टीमें और नगर निवेश विभाग की उड़नदस्ते शहर के प्रतिष्ठानों में जाकर “फ्री प्योर वाटर अवेलेबल” जैसे जागरूकता स्टीकर लगा रहे हैं।

जाने आपके अधिकार

फ्री पानी की मांग करें: हर नागरिक को शुद्ध और नि:शुल्क पेयजल मिलना चाहिए। अगर कोई होटल या ढाबा यह सुविधा नहीं देता तो यह नियम का उल्लंघन है।
बिना पूछे बोतलबंद पानी नहीं: कोई भी प्रतिष्ठान ग्राहक पर बोतलबंद पानी नहीं थोप सकता।
शिकायत दर्ज करें: यदि किसी होटल, रेस्टोरेंट या ढाबे में यह नियम तोड़ा जाए तो जिला कॉल सेंटर 9977225564 पर शिकायत करें। नगर निगम ने कार्रवाई का भरोसा दिया है।

उल्लंघन पर होगी सख्त कार्रवाई

नगर निगम ने चेतावनी दी है कि जो प्रतिष्ठान नियमों का पालन नहीं करेंगे, उन्हें सील किया जाएगा और जुर्माना भी लगेगा।

इस अभियान से न सिर्फ नागरिकों को अधिकार मिलेगा बल्कि बिना जरूरत बोतलबंद पानी की खपत कम होगी, जिससे प्लास्टिक कचरे में भी भारी कमी आएगी। यह पहल स्वास्थ्य के साथ-साथ पर्यावरण को भी ध्यान में रखकर की गई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *