रायपुर : फर्जी पुलिस अफसर बनकर घूम रहा युवक गिरफ्तार, 20 लाख का सामान जब्त

छत्तीसगढ़ : रायपुर के पुरानी बस्ती थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक युवक को फर्जी पुलिस अफसर बनकर घूमते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान आशीष घोष (31), निवासी हनुमान वाटिका, भाठागांव के रूप में हुई है। जांच में सामने आया कि वह खुद को एसीबी-ईओडब्ल्यू का अधिकारी बताकर नकली आईडी कार्ड दिखा रहा था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक क्रेटा कार, सोने के गहने, दो मोबाइल फोन, 1.99 लाख रुपए नगद समेत करीब 20 लाख का सामान बरामद किया है। आरोपी के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया और आगे की पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया है।