रतलाम : गावं के पटेल को गधे पर उल्टा बैठाकर निकाला जुलूस, बारिश के लिए गधे को दी गुलाब जामुन पार्टी

मध्य प्रदेश में बारिश के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं. एक तरफ जहां प्रदेश के कई जिले तरबतर है तो वहीं, रतलाम जिले के आलोट तहसील के डाबड़िया गांव में बारिश नहीं होने से परेशान ग्रामीण इंद्रदेव को मनाने के लिए तरह-तरह के टोटके अपना रहे हैं. गांव के पटेल को गधे पर उल्टा बैठाकर घूमाने से लेकर गधों को गुलाब जामुन तक खिलाए जा रहे हैं गांव में बकायदा बैंडबाजे के साथ जुलूस निकाल कर गांव के पटेल (वरिष्ठ या प्रमुख व्यक्ति) को गधे पर उल्टा बैठ कर जुलूस निकाला. जिसके बाद गधे को श्मशान में गुलाब जामुन खिलाने के बाद पूजा अर्चना कर इंद्रदेव से पानी बरसाने की कामना की गई है. जबकि रतलाम जिले के दूसरे हिस्से में इतनी बारिश हो रही है कि लोग अब पानी रोकने की कामना भगवान इंद्र से कर रहे हैं.
मध्य प्रदेश के कई हिस्सों सहित रतलाम जिले में भी वर्षा का दौर जारी है. जहां कुछ हिस्सों में खूब बारिश हो रही है तो कुछ हिस्सों में बारिश की कमी देखी जा रही है. ऐसा ही कुछ देखने को मिला है रतलाम जिले के आलोट तहसील के गांव डाबड़िया में. जहां लोग बैंड बाजे और हर्ष उल्लास के साथ गांव के पटेल को गधे पर बैठा कर घुमा रहे हैं. यहां तक की इस गांव के लोगों ने मालवा क्षेत्र के उस मुहावरे को भी सच कर दिया जिसमें गधे गुलाब जामुन खा रहे हैं का जिक्र किया गया है.
ग्रामीणों ने जुलूस निकालने के बाद श्मशान में पहुंचकर पुराने टोटके का उपयोग किया है. इसके बाद गधे को गुलाब जामुन की दावत भी दी गई. गांव के लोगों ने बताया कि, ”इस वर्ष बारिश बहुत कम हुई है. सोयाबीन की फसल तो खराब हो ही गई है आगे की फसल की भी कोई उम्मीद नहीं है. ऐसे में इंद्रदेव को प्रसन्न करने के लिए पुराने तौर तरीके और टोटके को गांव के लोगों ने अपनाया है. लोगों की आस्था है कि ऐसा करने से भगवान इंद्र प्रसन्न होंगे और उनके यहां बरसात होगी.”