राजस्थान : पाली जिले में तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए। इससे लोगों में डर का माहौल पैदा हो गया है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक, आज (6 अप्रैल 2024) रात 01.29 बजे भूकंप के झटके आए। रिक्टर स्केल पर इसकी 3.7 मापी गई। इस दौरान किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है। भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग घरों के बाहर निकल आए।