राजस्थान-गुजरात में जून में सामान्य से 100% ज्यादा बारिश, 15 राज्यों में कम बरसात

देश के ज्यादातर राज्यों में जून के आखिरी हफ्ते से तेज बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार, जून में सामान्य से 9% ज्यादा बारिश हुई है। 2024 में 11% कम बारिश हुई थी। राज्यों की बात करें तो इस साल अब तक बिहार, दिल्ली समेत देश के 15 राज्यों में सामान्य से कम बारिश हुई है। राजस्थान में जून महीने में 55 मिमी बारिश हुई जो सामान्य से 128% ज्यादा है। वहीं, गुजरात में सामान्य से 115% (110.8mm) ज्यादा बारिश हुई। 21 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों में पिछले सालों के मुकाबले ज्यादा बारिश हुई है। मौसम विभाग ने बताया कि जुलाई में पूरे देश में सामान्य से 106% ज्यादा बारिश होगी। मध्य प्रदेश, UP समेत 23 राज्यों में पिछले सालों की तुलना में ज्यादा बारिश होने की संभावना है। वहीं, ज्यादातर राज्यों में तापमान सामान्य और उससे कम रहेगा।

मौसम विभाग के अनुसार, जुलाई में सामान्य से 106% ज्यादा बारिश होगी। हालांकि, नॉर्थ-ईस्ट (अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, नगालैंड, त्रिपुरा और सिक्किम) और देश के पूर्वी राज्यों (बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, सिक्किम) में सामान्य से कम बारिश होगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *