राजस्थान: पार्वती नदी में बहा मिनी ट्रक, ड्राइवर और हेल्पर की तलाश जारी, मजदूर और ठेकेदार को बचाया

राजस्थान के धौलपुर जिले के मनियां थाना क्षेत्र में पार्वती नदी के उफान पर होने से रानौली रपट पर पानी की चादर चल रही है। पानी में लोगों की आवाजाही रोकने के लिए राजस्थान की सीमा पर पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। चंबल नदी के रौद्र रूप को देखते हुए जिला प्रशासन ने भरतपुर संभाग मुख्यालय से सेना बुला ली। मेजर अभय निगम के नेतृत्व में सेना धौलपुर पहुंच गई और उन्होंने गुरुवार दोपहर में कुछ गांवों को जिला प्रशासन की टीम के साथ जायजा भी लिया। सेना के जवानों को प्रशासन ने वाच एंड वेट की स्थिति में रखा है।
जानकारी के अनुसार मनिया थाना क्षेत्र में रांडोली पुलिया से सुबह एक मिनी ट्रक गुरजा, जो रपट पर तेज बहाव के कारण पार्वती नदी में बह गया। इस वक्त मिनी ट्रक में चालक-परिचालक सहित चार लोग सवार थे। जिनमें से दो को रेस्क्यू टीम ने बचा लिया और बाकी दो लोगों की तलाश जारी है। चंबल नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर चल रहा है और जिले के कई गांवों में बाढ़ जैसे हालात बन चुके हैं। निचले क्षेत्रों के गांवों में एसडीआरएफ, सिविल डिफेंस, पुलिस और प्रशासन की टीमें तैनात हैं, जो आवश्यकतानुसार निगरानी के साथ राहत एवं रेस्क्यू कार्य में जुटी हैं।