राजनांदगांव : नशीली दवाई की सप्लाई करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ : राजनांदगांव के कोतवाली थाना पुलिस ने कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत नशीली दवाई सप्लाई करने और बेचने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं,आरोपी महाराष्ट्र से नशीली दवाई लाकर राजनांदगांव में बिक्री करते थे,पुलिस ने आरोपियों के पास से कुल 190 नग टेबलेट,मोबाइल,ट्रक और अन्य सामान बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया हैं।
ट्रक चालक किशोर सिन्हा और उसके साथी किशन सेन की तलाशी लेने पर उनके पास से नाइट्रोसम-10 टेबलेट के 02 पैकेट (कुल 190 नग, कीमत 1,482 रुपये) बरामद हुए। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे यह नशीली गोलियां महाराष्ट्र से लाकर राजनांदगांव में बिक्री करते हैं, तथा यह दवाएं विशाल मिश्रा को सप्लाई करते हैं जो शहर में इन्हें आगे बेचता है।
तीनों आरोपियों के विरुद्ध नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंसेस (NDPS) एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।