राजनांदगांव : विदेशी गिफ्ट का लालच देकर साइबर ठगी, तीन नाइजीरियाई और दक्षिण अफ्रीकी ठग गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ : साइबर ठगी के नए नए वारदात सामने आ रहे हैं देश की भोली भाली महिलाओं को विदेशी गिफ्ट का झांसा देकर ठगी करने वाले तीन विदेशी ठगों को राजनांदगांव पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये तीनों ठग नाइजीरिया और दक्षिण अप्रीकी मूल के हैं. राजनांदगांव पुलिस ने इसका खुलासा किया है. बीते 5 मई को राजनांदगांव की एक महिला ने चिचोला पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई थी. उसने शिकायत में यह बताया कि सोशल मीडिया के जरिए उसके साथ कुछ लोगों ने दोस्ती की. खुद को आर्थिक रूप से संपन्न बताया और विदेशी नागरिक होने की बात कही. उसके बाद उन्होंने कहा कि आपके लिए विदेश से गिफ्ट आया है. उसे एयरपोर्ट पर कस्टम वालों ने पकड़ लिया है. जिसे छुड़ाने के लिए पैसों की जरूरत है.
पीड़िता ने बताया कि आरोपियों ने गिफ्ट छुड़वाने के नाम पर कुल 1 लाख 23 हजार रुपये की ठगी की वारदात को अंजाम दिया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने जांच तेज की. आईपी एड्रेस और अन्य लोकेशन को खंगाला गया. जिसमें यह पता चला कि आरोपियों का लोकेशन दिल्ली है. उसके बाद पुलिस ने मोबाइल नंबर का लोकेशन पता करना शुरू कर दिया. राजनांदगांव पुलिस ने इस केस में तीन शातिर ठगों को दिल्ली से गिरफ्तार किया. इसमें से दो आरोपी नाइजीरिया और एक आरोपी दक्षिण अफ्रीका मूल का निवासी है.पूरे मामले में साइबर सेल और चिचोला पुलिस की संयुक्त टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की है.
राजनांदगांव एसपी ने बताया कि तीनों आरोपी विदेश से महंगे गिफ्ट और विदेशी मुद्रा भेजने का लालच देते थे. जिसके बाद वे ठगी की वारदात को अंजाम देते थे. राजनांदगांव पुलिस ने अपील की है कि सोशल मीडिया पर ऐसे ठगों से लोग सतर्क और सावधान रहे.