प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने NDA सांसदों को रक्षाबंधन के दौरान मुस्लिम महिलाओं से मिलने के लिए कहा है। PM ने सांसदों से कहा कि रक्षाबंधन के दौरान कार्यक्रम आयोजित करें और मुस्लिम महिलाओं तक पहुंच बढ़ाएं। PM मोदी ने सोमवार को पश्चिम बंगाल, ओडिशा और झारखंड के NDA सांसदों के साथ हुई मीटिंग में यह बातें कहीं। मीटिंग में मौजूद कुछ सांसदों ने बताया कि पीएम मोदी ने समाज के हर तबके से जुड़ने पर जोर दिया।
पीएम बोले- ट्रिपल तलाक बैन होने से महिलाओं को मिली राहत
मीटिंग में पीएम मोदी ने ट्रिपल तलाक बैन करने के फैसले पर भी बात की। उन्होंने कहा कि इस फैसले से मुस्लिम महिलाओं को काफी राहत मिली है।
संसद ने 2019 में ट्रिपल तलाक को बैन करने के लिए बिल पास किया था। इसके बाद तीन तलाक देना अपराध बन गया, जिसके लिए पति को जेल भी हो सकती है।
पिछले मन की बात कार्यक्रम में भी पीएम मोदी ने मुस्लिम महिलाओं के बारे में बात की थी। उन्होंने कहा था कि सरकार के हज पॉलिसी में बदलाव करने के बाद हज जाने वाले लोगों की संख्या बढ़ी है। इस साल 4 हजार मुस्लिम महिलाओं ने बिना महरम (पति या पुरुष रिश्तेदार) के हज किया है।
सोमवार को पीएम मोदी ने पश्चिमी यूपी, कानपुर और बुंदेलखंड रीजन के 45 एनडीए सांसदों के साथ भी मीटिंग की। मीटिंग में प्रधानमंत्री और दूसरे सीनियर भाजपा नेताओं ने समाज के अलग-अलग तबकों के लिए किए जा रहे कामों के बारे में बताया।