रक्षाबंधन पर मुस्लिम बहनों ने बनाई PM मोदी के लिए राखी, कहा- ऑपरेशन सिंदूर से दिल जीत लिया
रक्षाबंधन के नजदीक आते ही देशभर में तैयारियां शुरू हो चुकी हैं वाराणसी में मुस्लिम और हिंदू महिलाओं ने मिलकर इस त्यौहार को खास बना दिया है. मुस्लिम महिला फाउंडेशन के बैनर तले लमही के सुभाष भवन में महिलाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अपने हाथों से राखी बनाई. इस मौके पर ढोलक की थाप पर गीत गाए गए और देशभक्ति का माहौल देखने को मिला. महिलाएं टिक्की, सितारा, गोटा और किरन से सजी हुई राखियां तैयार कर रही थीं. कुछ राखियों पर ऑपरेशन सिंदूर लिखा गया था, जिसे प्रधानमंत्री को भेजा गया. कुछ महिलाओं ने नरेंद्र मोदी की तस्वीर वाली राखियां भी तैयार की, जिन्हें वे रक्षाबंधन के दिन एक-दूसरे को बांधेंगी. मुस्लिम महिलाओं के साथ हिंदू महिलाएं भी सिन्दूर लगाकर कार्यक्रम में शामिल हुईं. मुस्लिम महिला फाउंडेशन की सदस्य ने कहा कि हम सभी बहनें मिलकर प्रधानमंत्री मोदी को राखी भेज रही हैं. उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर देश की महिलाओं का सम्मान बढ़ाया है.
