आज देशभर में धूमधाम से रामनवमी का पर्व मनाया जा रहा है. इस बार की रामनवमी बहुत विशेष है क्योंकि अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के बाद रामलला की ये पहली रामनवमी है. इस दौरान रामलला की विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी. रामलला का सूर्याभिषेक होगा. इस मौके पर राम मंदिर का विशेष श्रृंगार किया गया है.
रामनवमी के मौके पर राम मंदिर के कपाट भक्तों के लिए सुबह 3.30 बजे खोल दिए गए हैं.
अयोध्या live हमारे राम लल्ला का सूर्य तिलक 🌹🌹🌹🙏🙏🙏 जय श्री राम 🌹🌹 pic.twitter.com/MfE5B3QJ0g
— Ayushi Tiwari (@AyushiTiwa38029) April 17, 2024