पश्चिम बंगाल में 10 साल की बच्ची से रेप-मर्डर का आरोप, CCTV में आरोपी साइकिल पर दिखा..

राष्ट्रीय

पश्चिम बंगाल के साउथ 24 परगना के जयनगर में 10 साल की बच्ची की मौत मामले में आरोपी का CCTV फुटेज सामने आया है। घटना से पहले आरोपी को एक दुकान में देखा गया। CCTV फुटेज में 19 साल का आरोपी गुलाबी शर्ट पहने हुए दिखा, जो दुकान से बाहर निकलकर साइकिल पर जा रहा था। पुलिस का कहना है कि वह साइकिल पर ही नाबालिग को अपने साथ लेकर गया था। पीड़ित की एक दोस्त ने पुलिस को बताया कि उसने आरोपी और पीड़ित को साइकिल पर देखा था। इसी के बाद पुलिस को हत्यारे की पहचान करने और उसे पकड़ने में मदद मिली थी। जयनगर के कृपाखाली इलाके के कुलटाली थाना क्षेत्र में स्थानीय लोगों ने 5 अक्टूबर को बच्ची का शव बरामद किया था। वह चौथी क्लास की छात्रा थी। परिवार ने बच्ची से रेप के बाद मर्डर का आरोप लगाया। घटना के विरोध में भीड़ ने महिस्मारी पुलिस चौकी में आग लगा दी और पुलिसकर्मियों पर पथराव किया था। रविवार को कोलकाता हाईकोर्ट ने फिर से पोस्टमॉर्टम कराने के आदेश दिए थे। इसे लेकर सोमवार सुबह बच्ची के शव को पोस्टमॉर्मटम के लिए कोलकाता के मॉर्चुरी से कल्याणी के जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल अस्पताल ले जाया गया है। CM ममता बनर्जी ने इस मामले में प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन फ्रॉम सेक्शुअल ऑफेंस एक्ट (POCSO) एक्ट में केस दर्ज करने और दोषियों को 3 महीने में मृत्युदंड देने की मांग की थी। साथ ही कहा कि अपराध का कोई रंग, जाति या धर्म नहीं होता। रेप केस का मीडिया ट्रायल बंद होना चाहिए। बच्ची की मौत मामले में रविवार को कलकत्ता हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। जस्टिस तीर्थंकर घोष ने लड़की के शव का दूसरा पोस्टमॉर्टम कराने का निर्देश दिया।

कोर्ट ने ये सुनवाई मृतक लड़की के माता-पिता की दायर याचिका पर की। कोर्ट ने निर्देश में कहा- सोमवार को बरुईपुर कोर्ट के एडिशनल चीफ ज्युडिशियल मजिस्ट्रेट न्यायिक मजिस्ट्रेट (ACJM) की मौजूदगी में कल्याणी के AIIMS में पोस्टमॉर्टम कराया जाए।