रायपुर के सिलयारी चौकी इलाके में युवक ने घर में घुसकर युवती से रेप कर लिया। इस दौरान उसकी मां घर में सो रही थी, लेकिन दूसरे कमरे में हुई वारदात का उसे पता नहीं चल सका। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। धरसींवा थाना पुलिस ने बताया कि घटना 8 मार्च की है। युवती अपने घर में सुबह-सुबह साफ-सफाई में जुटी थी। इसी दौरान उसी एरिया का रहने वाला चंद्रहास कुर्रे अचानक घर में घुसा। युवती उसे देख हड़बड़ा गई और घर आने की वजह पूछी, लेकिन आरोपी ने उसका हाथ पकड़ लिया और उसे खींचकर घर के बाहर के हिस्से में बने दूसरे कमरे में ले गया
वारदात के वक्त युवती की मां घर में सो रही थी, लेकिन अंदर वाले कमरे में बेटी की आवाज नहीं पहुंची। आरोपी ने किसी से भी घटना का जिक्र करने पर युवती को जान से मारने की धमकी दी। उस दिन तो युवती ने किसी से कुछ नहीं कहा, लेकिन अगले दिन यानी 9 मार्च को परिजनों को हिम्मत कर सारी बात बताई।
11 मार्च को पीड़िता और उसके परिजनों ने धरसींवा थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। इस मामले के सामने आते ही पुलिस फरार आरोपी चंद्रहास कुर्रे की तलाश में जुट गई। मामला दर्ज होने के 24 घंटे के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल आरोपी को न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया है।