सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी सात फरवरी को जैसलमेर में हुई थी। शादी के बाद दोनों कलाकार सुर्खियों में हैं। सिड-कियारा ने पहले दिल्ली और फिर उसके बाद मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी रखी। मुंबई वाली पार्टी में बॉलीवुड के तमाम कलाकारों ने शिरकत की, जिनमें काजोल, अजय देवगन, आलिया भट्ट आदि सेलेब्स शामिल हैं। हालांकि कियारा आडवाणी की आने वाली फिल्म आरसी 15 में उनके सह कलाकार राम चरण नहीं पहुंचे थे। जिसके बाद उन्होंने सिद्धार्थ और कियारा आडवाणी को बेहद स्पेशल तरीके से शादी की बधाई दी है।
आरसी 15 की टीम ने दी कियारा को शादी की बधाई
दरअसल, राम चरण और कियारा आडवाणी जल्द ही फिल्म आरसी 15 में नजर आने वाले हैं, लेकिन यह टीम सिड कियारा के रिसेप्शन में नहीं पहुंच पाई। अब उन्होंने बेहद खास अंदाज में कपल को शुभकामनाएं दीं। दरअसल, आरसी 15 की टीम ने एक वीडियो साझा किया, जिसमें राम चरण, गणेश आचार्य, आरसी 15 के निर्देशक एस शंकर और फिल्म की पूरी टीम नजर आई। टीम के सभी सदस्य अपने हाथों में फूल लेकर कियारा आडवाणी को उनकी शादी पर बधाई देते दिखे। टीम के सभी सदस्य बधाई देते हुए हवा में फूलों उछालते हैं।
Team #RC15 #SVC50 wishes @SidMalhotra and @advani_kiara a very happy married life!
Wishing you a lifetime of happiness, love and light❤
Megapower Star @AlwaysRamCharan @shankarshanmugh @DOP_Tirru @MusicThaman @SVC_official #SidKiaraReception #SidKiaraKiShaadi pic.twitter.com/RH5cD3QRgk
— Review Rowdies (@review_rowdies) February 13, 2023
आपको बता दें कि फिल्म आरसी 15 में राम चरण और कियारा आडवाणी मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा एस शंकर और राम चरण पहली बार साथ दिखाई देंगे। वहीं, इस फिल्म के जरिए शंकर तेलुगू फिल्मों में डेब्यू करने जा रहे हैं। आरसी 15 की शूटिंग हैदराबाद में कुछ वक्त के बाद शुरू होगी।