हाल ही में सोशल मीडिया पर बायकॉट लाल सिंह चड्ढा और बायकॉट रक्षाबंधन ट्रेंड कर रहा था। अब इस लिस्ट में आलिया भट्ट भी शामिल हो गई हैं। ट्विटर पर बायकॉट आलिया भट्ट ट्रेंड कर रहा है। बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों नेटफ्लिक्स पर अपनी आने वाली फिल्म ‘डार्लिंग्स’ के प्रमोशन में जुटी हुई हैं। ये फिल्म 5 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है।
फिल्म के रिलीज से एक दिन पहले ये ट्रेंड कर रहा है। आलिया को बायकॉट करने की माँग के पीछे का कारण बाकियों की तुलना में काफी अलग है। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसमें वह अपने पति को मारते हुए नजर आ रही हैं। जिसके बाद उन पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाकर बायकॉट की माँग की जा रही है।
इस फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि आलिया अपने पति विजय वर्मा को किडनैप करके उससे बदला लेती है। जो उन्होंने उसके साथ किया था। ट्रेलर में आलिया अपने पति को पैन से मारती नजर आ रही हैं, उनके चेहरे पर पानी फेंकती हैं और उनका चेहरा पानी के टैंक में डाल देती है। वह अपने पति के साथ ये सब करने का प्लान करती हैं, जैसे उन्होंने उनके साथ किया होता है।
इस फिल्म में शेफाली शाह, विजय वर्मा और रोशन मैथ्यू भी हैं। आलिया भट्ट इस फिल्म में घरेलू हिंसा की शिकार महिला बदरुनिसा शेख की भूमिका निभा रही हैं। पति की मारपीट सहने के बाद बदरुनिसा खुद उसे प्रताड़ित करने लग जाती है। फिल्म के ट्रेलर में भी कुछ ऐसा ही दिखाया गया है, जिसके बाद यूजर्स सोशल मीडिया पर बायकॉट आलिया भट्ट ट्रेंड करा रहे हैं। लोग बायकॉट आलिया भट्ट इसलिए ट्रेंड कर रहे हैं क्योंकि उन्हें लग रहा है कि फिल्म में एक्ट्रेस पुरुषों के खिलाफ घरेलू हिंसा को सपोर्ट कर रही हैं।
Alia Bhatt is nothing but Amber Heard of India. She promotes domestic violence on men and makes fun of it#BoycottAliaBhatt#BoycottDarlings pic.twitter.com/Sqi5YNvELh
— Ambar (@Ambar_SIFF_MRA) August 3, 2022
#BoycottAliaBhatt #BoycottDarlings
She is a misandry queen who promotes domestic violence on men pic.twitter.com/kGZSSJdqYn— Ambar (@Ambar_SIFF_MRA) August 3, 2022
Not only Alia Bhatt & @NetflixIndia, but every single person who worked on this Misandrist Project called #DarlingsOnNetflix are Male Haters.#BoycottAliaBhatt#BoycottDarlings pic.twitter.com/K3xsmfDrH0
— Catachi (@itachi_senpai1) August 3, 2022
@RealSIFF declares #BoycottAliaBhatt after Male Victims of Domestic Violence feel traumatized to see glorification of the abuse they had to endure.#BoycottDarlings pic.twitter.com/JbkPB6QHBR
— Catachi (@itachi_senpai1) August 3, 2022
#BoycottDarlings#BoycottAliaBhatt
Hoping @netflix will #BanDarlings as it is hurting sentiments of male domestic abuse victims. Many media articles are published that this film is mocking them & normalizes domestic vio!ence pic.twitter.com/xg7lvTZ4lU
— Thor's Hammer (@smartadis) August 4, 2022