सत्येंद्र जैन को बड़ी राहत, SC ने मेडिकल बेल बढ़ाई, ED ने किया था विरोध

राष्ट्रीय

दिल्ली के पूर्व मंत्री और AAP नेता सत्येंद्र जैन को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के विरोध के बावजूद जैन की मेडिकल बेल बढ़ा दी गई है. सत्येंद्र जैन की मेडिकल जमानत अब सुप्रीम कोर्ट द्वारा पांच जनवरी तक बढ़ा दी गई है. अब इस मामले की अगली सुनवाई 8 जनवरी को होगी.

मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में सत्येंद्र जैन आरोपी हैं. प्रवर्तन निदेशालय ने उनकी जमानत कैंसल करने की मांग उठाई थी. ईडी की तरफ से कहा गया था कि सुप्रीम कोर्ट जैन को सरेंडर करने के लिए कहे. बताया गया था कि जैन मेडिकल बेल पर करीब छह महीने से बाहर हैं

सत्येंद्र जैन 26 मई से अंतरिम जमानत पर हैं. अब सुप्रीम कोर्ट ने मेडिकल आधार पर अंतरिम जमानत बढ़ाई है.