‘लोगों ने धर्म परिवर्तन किया.. यह उनका अधिकार है ‘हिंदू समाज में समानता होती तो…’ सिद्धारमैया के बयान पर बवाल

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने हिंदुओं के धर्मांतरण पर अपनी टिप्पणी से विवाद खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा है कि अगर हिंदू समुदाय में समानता होती, तो धर्मांतरण नहीं होता। सिद्धारमैया ने यह टिप्पणी बेंगलुरु में पत्रकारों से बात करते हुए की। एक सवाल के जवाब में सिद्धारमैया ने मैसूर में कहा, “कुछ लोग व्यवस्था के कारण धर्म परिवर्तन कर रहे हैं। अगर हिंदू समाज में समानता और समान अवसर होते, तो धर्म परिवर्तन क्यों होता? छुआछूत क्यों आई?” मुसलमानों और ईसाइयों में असमानता के बारे में पूछे जाने पर सिद्धारमैया ने आगे कहा, “जहां कहीं भी असमानता है- चाहे वह मुसलमानों में हो या ईसाइयों में, न तो हमने और न ही भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने लोगों से धर्म परिवर्तन करने के लिए कहा है। लोगों ने धर्म परिवर्तन किया है। यह उनका अधिकार है।” मुख्यमंत्री की इस टिप्पणी से विवाद खड़ा हो गया है। बीजेपी ने उन्हें मुसलमानों से समानता के मुद्दे पर सवाल उठाने की चुनौती दी है।

कर्नाटक विधानसभा में विपक्ष के नेता आर अशोक ने हिंदू धर्म पर की गई इस टिप्पणी के लिए सिद्धारमैया पर निशाना साधा। बीजेपी नेता ने कहा कि कई महान सुधारकों ने हिंदू समाज को बदलने के लिए काम किया है। लेकिन इस्लाम में कट्टरवाद और जिहादी मानसिकता पर कभी सवाल नहीं उठाया गया या उसे सुधारा नहीं गया। अशोक ने कहा, “भले ही सुधारक उभरे हों, लेकिन मुसलमानों ने कभी इस तरह के बदलाव को स्वीकार नहीं किया है।”

कर्नाटक बीजेपी प्रमुख बी.वाई. विजयेंद्र ने कहा कि सिद्धारमैया की राजनीतिक विचारधारा केवल हिंदू धर्म और हिंदू रीति-रिवाजों को बदनाम करने और अन्य धर्मों के अनुयायियों को खुश करने के लिए है। उन्होंने पूछा, “हिंदू धर्म में असमानता की बात करने वाले मुख्यमंत्री इस्लाम के विरोधाभासों, महिलाओं के शोषण और धर्म को देश से पहले रखने के अपने सिद्धांत पर सवाल क्यों नहीं उठाते या उठाते?”

कर्नाटक के मंत्री प्रियंक खड़गे ने सोमवार को कहा कि सिख, जैन, बौद्ध और लिंगायत धर्म सभी भारत में अलग धर्म के रूप में पैदा हुए, क्योंकि हिंदू धर्म ने समाज के कुछ वर्गों को सम्मानजनक जगह नहीं दीखड़गे भारतीय जनता पार्टी के कुछ नेताओं द्वारा मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की आलोचना किए जाने पर प्रतिक्रिया दे रहे थे

खड़गे ने बीजेपी नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा, “मुझे नहीं लगता कि विजयेंद्र और रवि भारत में धर्म के इतिहास से अवगत हैं। सिख धर्म, जैन धर्म, बौद्ध धर्म और लिंगायत धर्म सभी भारत में एक अलग धर्म के रूप में पैदा हुए थे। ये सभी धर्म भारत में इसलिए पैदा हुए क्योंकि हिंदू धर्म में उनके लिए जगह नहीं थी। इसने उन्हें सम्मानजनक स्थान नहीं दिया।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed