CG NEWS : आबकारी आरक्षक परीक्षा का परिणाम जारी, ऐसे करें चेक रिजल्ट

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam) द्वारा आयोजित आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। लंबे समय से उम्मीदवारों को इस परिणाम का इंतजार था, जो अब समाप्त हो गया है। CG व्यापम ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा परिणाम अपलोड कर दिया है। आबकारी आरक्षक के 200 पदों पर भर्ती के लिए व्यापम ने नोटिफिकेशन जारी किया था। इसके लिए बड़ी संख्या में उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। लिखित परीक्षा 27 जुलाई 2025 को आयोजित हुई थी, जो सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:15 बजे तक चली। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा और पारदर्शिता को ध्यान में रखते हुए विशेष इंतज़ाम किए गए थे।

परीक्षा के बाद से उम्मीदवार लगातार परिणाम का इंतजार कर रहे थे। अब व्यापम ने उम्मीदवारों की इस प्रतीक्षा को समाप्त करते हुए आबकारी आरक्षक परीक्षा 2025 का परिणाम घोषित कर दिया है। उम्मीदवार व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in पर जाकर परिणाम देख सकते हैं।

ऐसे करें चेक –

सबसे पहले https://vyapamcg.cgstate.gov.in पर जाएं।
होम पेज पर Result सेक्शन पर क्लिक करें।
CG Abkari Arakshak Recruitment Exam Result 2025 लिंक पर जाएं।
अपना मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।
आवश्यक जानकारी जैसे जन्म तिथि दर्ज करें और सब्मिट करें।
आपका परिणाम स्क्रीन पर दिख जाएगा।
परिणाम को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट निकाल लें।
उम्मीदवार चाहें तो कंबाइन लिस्ट भी देख सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *