CG : जल संसाधन विभाग की सब इंजीनियर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी

छत्तीसगढ़ जल संसाधन विभाग की सब इंजीनियर भर्ती परीक्षा 2025 के नतीजे जारी कर दिए गए हैं। CG व्यापम की यह परीक्षा 20 जुलाई 2025 को आयोजित की गई थी। परीक्षा में शामिल उम्मीदवार अब अपनी रैंक और स्कोर सहित कंबाइंड मेरिट लिस्ट ऑनलाइन देख सकते हैं। सिविल स्ट्रीम के टॉपर ने 100 में से 80.250 अंक प्राप्त किए हैं, जबकि इलेक्ट्रिकल / मैकेनिकल स्ट्रीम के टॉपर ने 83 अंक हासिल किए हैं।
इस परीक्षा में कुल 3 प्रश्न विलोपित किए गए, जबकि एक प्रश्न के लिए एक से अधिक उत्तर को सही माना गया। इससे पहले, व्यापमं ने एडीईओ भर्ती परीक्षा में 12 प्रश्न विलोपित किए थे, जिस पर अभ्यर्थियों में नाराजगी भी देखी गई थी। छत्तीसगढ़ जल संसाधन विभाग इस भर्ती के तहत कुल 121 पदों की भर्ती कर रहा है, जिसमें 105 पद सिविल सब इंजीनियर और 16 पद इलेक्ट्रिकल / मैकेनिकल सब इंजीनियरों के लिए हैं।