अंतरिक्ष से लौटकर शुभांशु ने पत्नी को गले लगाया, बेटे को गोद में उठाया, कहा-अपनों से मिलना भी अंतरिक्ष की तरह अद्भुत

इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (आईएसएस) में 18 दिन गुजारने के बाद पृथ्वी पर लौटे अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला बुधवार को अमेरिका के टेक्सास शहर में अपनी पत्नी कामना शुक्ला और बेटे कियाश से मिले। इस दौरान वह बहुत भावुक नजर आए। शुभांशु ने अपनी पत्नी को गले लगाया और बेटे को देखते ही गोद में उठा लिया। शुभांशु की अपने परिवार से दो महीने बाद मुलाकात हुई थी। शुभांशु ने अपने इंस्टाग्राम पर इस मुलाकात की जानकारी दी और तस्वीरें जारी की हैं। तस्वीरें साझा करते शुभांशु ने लिखा कि अंतरिक्ष की यात्रा करना एक अनोखा अनुभव है, लेकिन लंबे समय बाद अपनों से मिलना भी उतना ही अद्भुत होता है। मुझे क्वारंटीन में गए हुए दो महीने हो चुके हैं। क्वारंटीन के दौरान जब परिवार मिलने आता था, तब हमें आठ मीटर की दूरी बनाकर रखनी पड़ती थी। मेरे छोटे बेटे को यह कहकर समझाया गया था कि उसके हाथों पर कीटाणु हैं, इसलिए वह अपने पापा को छू नहीं सकता। उन्होंने आगे लिखा, हर बार जब वह मिलने आता था, तो अपनी मम्मी से पूछता, क्या मैं हाथ धो लूं? यह समय बहुत मुश्किल भरा था। जब मैं धरती पर लौटा और अपने परिवार को फिर से बाहों में लिया, तो ऐसा महसूस हुआ जैसे मैं फिर से अपने घर लौट आया हूं। शुभांशु ने लिखा, आज ही किसी अपने को गले लगाइए और कहिए कि आप उनसे प्यार करते हैं। हम अक्सर जिंदगी की भागदौड़ में इतना उलझ जाते हैं कि अपने करीबियों की अहमियत भूल जाते हैं। इंसानी अंतरिक्ष मिशन जादुई होते हैं, लेकिन उन्हें जादुई इंसान बनाते हैं।