ओडिशा : सड़क हादसे में पति की मौत का सदमा एक पत्नी के दिमाग पर इस कदर बैठ गया कि उसने पति के अंतिम संस्कार के बाद खुद भी खुदकुशी कर ली. झकझोर देने वाला यह वाकया ओडिशा के खोरधा जिले का है. यहां बेनागोडियापटना गांव में अनिंदिता सुबुद्धि नाम की महिला के पति गोकुल चंद्रा साहू रविवार को अपनी मोटर साइकिल पर सवार होकर घर लौट रहे थे.इस दौरान ही उनका एक्सीडेंट हो गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गए.
घायल अवस्था में गोकुल को खोरधा के स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन यहां इलाज के दौरान ही गोकुल की हालत बिगड़ती चली गई. स्थिति ज्यादा खराब होने के बाद घायल अवस्था में गोकुल को 25 किलोमीटर दूर भुवनेश्वर एम्स रेफर किया गया. यहां गोकुल ने कुछ देर बाद ही दम तोड़ दिया.
गोकुल की मौत के बाद उनकी पत्नी अनिंदिता सुबुद्धि सदमे में चली गईं. उन्होंने किसी तरह गोकुल के शव का अंतिम संस्कार किया और इसके बाद खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. इस मामले की पूरी जानकारी के लिए पुलिस की एक टीम जांच कर रही है