चूरू में दर्दनाक सड़क हादसा.. बोलेरो और ट्रेलर की आमने-सामने की टक्कर में एक परिवार के 5 लोगों की मौत

राजस्थान के चूरू जिले में शुक्रवार शाम एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। सांडवा थाना क्षेत्र में बोलेरो गाड़ी और ट्रेलर की जोरदार भिड़ंत में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी लोग एक पारिवारिक विवाद सुलझाने के बाद लौट रहे थे। हादसा इतना भयावह था कि बोलेरो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और शव गाड़ी में फंस गए। हादसे का विवरण हादसा 26 दिसंबर 2025 की शाम करीब 5:30 बजे कातर और तेहनदेसर गांव के बीच एक कॉलेज के पास हुआ। सांडवा थानाधिकारी चौथमल के अनुसार, बोलेरो सांडवा से लालगढ़ (चूरू) की ओर जा रही थी, जबकि ट्रेलर नोखा (बीकानेर) से सांडवा की तरफ आ रहा था। दोनों वाहनों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर के बाद ट्रेलर सड़क से नीचे उतर गया, जबकि बोलेरो बुरी तरह चकनाचूर हो गई।पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से गाड़ी में फंसे शवों को बाहर निकाला गया। हादसे के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त बोलेरो को सड़क से हटवाकर यातायात बहाल कराया। सूचना मिलते ही सुजानगढ़ एएसपी दिनेश कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे।

मृतकों और घायलों की जानकारी बोलेरो में कुल 8 लोग सवार थे, जो सभी एक ही परिवार के थे। वे पारिवारिक विवाद में समझौता कराने के बाद लौट रहे थे। जांच और आगे की कार्रवाई पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रेलर चालक की तलाश शुरू कर दी है। हादसे के सटीक कारणों की जांच की जा रही है। इस घटना से पूरे परिवार और इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। सड़क सुरक्षा के मद्देनजर ऐसे हादसे चिंता का विषय बने हुए हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *