यहां अंडों से बनती है सड़क, सालों-साल नहीं पड़ती दरार..
भारत में सड़कें बनते ही टूटने लगती हैं गड्ढों का राजा हो जाता है लेकिन चीन की सड़कें? वो तो सालों-साल चमकती रहती हैं, बिना एक दरार के! इसका राज है अंडे! सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियोज में दावा किया जा रहा है कि चाइनीज इंजीनियर्स अंडे के छिलकों को फाइन पाउडर बनाकर कंक्रीट मिक्स में डालते हैं, जो सड़कों को सुपर मजबूत बना देता है. यह खबर ना केवल हैरान करने वाली है, बल्कि पर्यावरण के लिहाज से भी क्रांतिकारी है. लेकिन क्या यह सिर्फ वायरल मिथ है या हकीकत? आइए,जानते हैं. एक वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे सड़कों पर अंडे फेंक दिए और फिर उसी के ऊपर सड़क का निर्माण कर दिया गया. अंडे के छिलके में कैल्शियम कार्बोनेट होता है, जो सीमेंट को मजबूत बनाता है और दरारें रोकता है. चीन की यह इनोवेशन कोई नई बात नहीं है. बीजिंग यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने एक स्टडी पब्लिश की, जिसमें बताया गया कि एगशेल पाउडर से कंक्रीट की स्ट्रेंथ कई गुना बढ़ जाती है. यह मटेरियल ना केवल सस्ता है, बल्कि वेस्ट रिडक्शन भी करता है.
चीन में हर साल अरबों अंडे प्रोड्यूस होते हैं, जिनके छिलके कचरा बन जाते थे. अब इन्हें रिसाइकल कर सड़कें बना रहे हैं. उदाहरण के तौर पर, शंघाई-पुडोंग एक्सप्रेसवे का एक सेक्शन इसी टेक्नोलॉजी से बना, जो 50 किलोमीटर लंबा है और अभी तक बिना मेंटेनेंस के चल रहा है. चाइनीज गवर्नमेंट की रिपोर्ट कहती है कि इससे सड़क लाइफ 30 साल से बढ़ाकर 50 साल हो गई है. वहीं पर्यावरण मिनिस्ट्री ने इसे ‘ग्रीन कंस्ट्रक्शन’ का अवॉर्ड दिया है.
