बारिश से भरी सड़कें…फिर आया जुगाड़, वायरल हुआ ई-रिक्शा का कमाल..Video

बारिश ने शहर की सड़कों को दरिया में बदल दिया है. सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जो इस त्रासदी को साफ दिखाते हैं कि आम आदमी को रोजमर्रा के कामों में कितनी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली की गलियों से लेकर गुरुग्राम की सड़कों तक, हर जगह एक ही नजारा दिख रहा है. गली-मोहल्लों से लेकर मुख्य रास्तों तक घुटनों तक पानी जमा है. हालात ऐसे हैं कि लोगों को मजबूरी में इसी जलभराव के बीच से होकर गुजरना पड़ रहा है. जहां पानी ज्यादा भर गया है, वहां लोग सड़क किनारे बने घरों और दुकानों के चबूतरे पर चढ़कर निकलने की कोशिश करते नजर आते हैं. कई बार वे वहीं फंसकर खड़े रह जाते हैं. अगर कोई रिक्शा या गाड़ी आती है, तो मजबूरी में पानी में उतरकर ही जाना पड़ता है.
लेकिन इसी परेशानी का हल एक जुगाड़ ने निकाल दिया है. जुगाड़ वाला वीडियो इन दिनों वायरल है. लोग इसे देखकर हैरान हैं और कह रहे हैं-समस्या भले बड़ी थी, लेकिन हल कितना आसान निकला. वायरल वीडियो में सड़क पर पानी लबालब भरा दिखता है. इसी दौरान एक शख्स किसी घर के बाहर ऊंची जगह पर खड़ा होकर ई-रिक्शे का इंतजार कर रहा होता है. तभी एक रिक्शा उसके पास आकर रुकता है. परेशानी यह थी कि पानी से भरी सड़क को पार करके रिक्शे में कैसे चढ़ा जाए. इससे पहले कि शख्स कोई तरीक़ा सोच पाता, रिक्शा चालक अपना जुगाड़ दिखाता है. उसने अपने ई-रिक्शा के दरवाजे पर एक फोल्डिंग सीढ़ी बांध रखी थी. वह सीढ़ी का एक सिरा बाहर की तरफ कर देता है और दूसरा सिरा रिक्शे से जुड़ा रहता है. शख्स उस सीढ़ी पर चढ़कर आराम से रिक्शे में बैठ जाता है और फिर सीढ़ी वापस खींच ली जाती है. इस तरह बिना पैर गंदे किए वह शख़्स पानी से बचकर रिक्शे में चढ़ जाता है.
क्या कहता था अमेरिका, अब हम कहते हैं तू क्या है बे 😂🤣🤣
😂 इंडियन जुगाड़ 😂 pic.twitter.com/m873fjUDT4
— Mahima Yadav (@SinghKinngSP) August 13, 2025
वीडियो कहां का है, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन सोशल मीडिया पर यह खूब वायरल हो रहा है. एक यूजर ने लिखा कि भारत से यह टेक्नॉलॉजी बाहर नहीं जानी चाहिए. किसी ने मजाक में कहा कि अमेरिका को भारत से यह टेक्नॉलॉजी सीखनी चाहिए.