रायपुर में शादी समारोह में मेहमान बनकर चोरी.. VIDEO टेंट काटकर शगुन का बैग-कैश ले गए
छत्तीसगढ़ : रायपुर के गुढ़ियारी इलाके में एक शादी समारोह के दौरान चोरी हुई है। दो युवक मेहमान बनकर शादी समारोह में पहुंचे फिर शगुन का बैग और चांदी की मूर्तियां चुरा लीं। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें लाल शर्ट में आरोपी चोरी करते दिख रहा है। मामला गुढियारी थाना क्षेत्र का है। आरोपी ने टेंट को कपड़ा काटकर फिर वारदात को अंजाम दिया था। दरअसल इस घटना का वीडियो शादी समारोह में शूट करने पहुंचे वीडियोग्राफर के कैमरे में कैद हुआ था। पुलिस की जांच-पड़ताल के बाद इस बात का खुलासा हुआ जिसके बाद 2 आरोपियों को पकड़ा है।
पुलिस के मुताबिक, 6 नवंबर को गुढियारी इलाके ओशो भवन मैरिज गार्डन में राजपूत परिवार के यहां शादी थी। तभी रायपुर के ही रहने वाले अज्ञात लोग शादी में पहुंचे और स्टेज के पीछे से सामानों और नकद की चोरी कर ली। इस दौरान सभी शादी में व्यस्त थे। लोग स्टेज पर पहुंचकर फोटो क्लीक करवा रहे थे। तभी पीछे से आरोपी इस घटना को अंजाम दे रहे थे। बाद में जब घर वालों को सामान गायब मिला तो थाने पहुंचे। प्रार्थी नितेश राजपूत ने गुढियारी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 6 नवंबर को उसके साले के विवाह समारोह के दौरान उसकी पत्नी का पर्स गायब हो गया, जिसमें नकदी, मोबाइल और गिफ्ट रखे थे। प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू की और आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की शिनाख्त रायपुर के चूना भट्टी निवासी नवीन मानिकपुरी उर्फ लल्ला मानिकपुरी (19 वर्ष) निवासी नर्मदापारा और किशन साहू (21 वर्ष) के रूप में हुई है।
चंदौली में शादी समारोह के दौरान लाखों रुपये से भरा बैग लेकर फरार हुआ चोर, CCTV में कैद हुई वारदात।@chandaulipolice#chandaulinews pic.twitter.com/yYtDgFy1Mr
— लाइव भारत न्यूज़ | Live Bharat News (@livebharatnews) November 11, 2025
