ब्रेकिंग : रोहित शर्मा का शतक, कोहली के रिकॉर्ड से जीता भारत, तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हराया

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का तीसरा एवं आखिरी मुकाबला शनिवार (25 अक्टूबर) को सिडनी के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में हुआ. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने 9 विकेट से जीत हासिल की. मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 237 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे उसने आसनी से हासिल कर लिया. रोहित शर्मा 121 और विराट कोहली 74 रन बनाकर नाबाद रहे, भारतीय टीम को पर्थ में खेले गए वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में डीएलएस नियम के तहत 7 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी. वहीं एडिलेड वनडे में उसे मेजबान टीम ने 2 विकेट से हरा दिया था. अब भारत ने सिडनी वनडे जीतकर सम्मान बचाया है. ऑस्ट्रेलिया 2-1 से सीरीज जीतने में सफल रहा.

रनचेज में कप्तान शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने भारत को सधी शुरुआत दिलाते हुए 69 रनों की साझेदारी की. इस पार्टनरशिप को जोश हेजलवुड ने तोड़ा, जिन्होंने शुभमन को चलता किया. यहां से विराट कोहली और रोहित शर्मा ने शानदार साझेदरी की है.

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 46.4 ओवरों में 236 रन बनाए. ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत अच्छी रही. ट्रेविस हेड और कप्तान मिचेल मार्श ने पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़े. मोहम्मद सिराज ने हेड (29 रन) को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा. फिर अक्षर पटेल ने मार्श (41 रन) को बोल्ड कर दिया. इसके बाद फॉर्म में चल रहे मैथ्यू शॉर्ट (30 रन) को वॉशिंगटन सुंदर ने आउट किया. यहां से एलेक्स कैरी और मैथ्यू रेनशॉ के बीच चौथे विकेट के लिए 59 रनों की साझेदारी हुई. कैरी 24 रनों के निजी स्कोर पर हर्षित राणा का शिकार बने.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *